छुट्टियों के पश्चात स्कूल लौटे छात्र
– इस बार कई बदलावों के साथ साथ कई कक्षा कमरों में ताले लगे देखें
– जानकारों के अनुसार टीडीएसबी कटौती के कारण देखनी पड़ी इस प्रकार की बंदी
टोरंटो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड द्वारा लागू बजट कटौतियों के कारण इस बार स्कूल खुलने के पश्चात छात्रों को कई कक्षा कमरे बंद मिले, जिसका अर्थ यहीं हुआ कि सरकार की नई शिक्षा प्रणाली लागू कर दी गई हैं और स्टाफ कटौती के साथ 67.8 मिलीयन डॉलर के प्रस्ताव को कार्यन्वित कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि नई शिक्षा प्रणाली का आयोजन अगले दो वर्षों के लिए किया गया हैं, जिसके पश्चात ही कुछ अन्य बदलावों को पारित किया जाएगा। इस बजट में 42.1 मिलीयन डॉलर की कटौती को मान्यता दी गई हैं जबकि 25.7 मिलीयन डॉलर का घाटा हुआ हैं। सूत्रों के अनुसार कई शैक्षणिक कर्मचारियों को गलत तरीके से कार्यों में संलिप्त पाया गया। कक्षा कमरों की बंदी का निर्णय पिछले माह जून में ही सुनिश्चित कर दिया गया था। पत्रकारों को मिली जानकारी के अनुसार कई अध्यापकों और स्कूल से संबंधित स्टाफ को भी सत्र के प्रारंभ से ही इसकी सूचना दे गई थी। जिससे वे भी समय रहते अपना प्रबंध स्वयं करेंगे। पिछले माह पारित टीडीएसडी में अपने प्रस्ताव में स्टाफ कटौती की सूचना को सुनिश्चित कर दिया था, उसके पश्चात भी कई लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिसे अलग से जानकारी दी जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस कटौती की जानकारी अभी आधे से अधिक कर्मियों को नहीं हैं, जिसे यह सूचना उपलब्ध करवाकर भविष्य में उन्हें होने वाली परेशानियों से बचाने का भी उपाय सुझाया जा रहा हैं। जिसकी जानकारी देने के लिए अलग-अलग कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई हैं। इनके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों में सफाई, लाईटिंग और हीटिंग की सुविधाओं पर भी जोर देने की आवश्यकता हैं।
Comments are closed.