फ्लू सीजन ओंटेरियो के लिए लाएगा भारी परेशानियां : स्वास्थ्य मंत्री
टोरंटो। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने पत्रकारों को स्पष्ट बताया कि इस वर्ष प्रांत में फ्लू की अधिकता रहने की संभावना हैं, जिससे लोगों का जीवन और अधिक जटिल हो सकता हैं। ईलीयॉट ने सभा में उपस्थित पत्रकारों को बताया कि जानकारों के अनुसार जल्द ही कैनेडा के कई प्रांतो में फ्लू फैलने का डर बताया जा रहा हैं, परंतु स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि इसके लिए कैनेडा पहले से ही तैयार हैं और किसी भी आपदा के लिए उसने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। ऑस्ट्रेलिया में फैले फ्लू के बारे में बताते हुए कहा कि कई प्रकार की योजनाओं के पश्चात भी सफलता नहीं मिल पाती, जैसे ऑस्ट्रेलिया में अनेक प्रबंध के पश्चात भी समय आने पर बहुत से कार्य अधूरे रह जाते हैं। जैसे मरीजों की अधिकता पर अस्पतालों में बिस्तरों की कमी और इसी प्रकार फ्लू की जानकारी होने के पश्चात भी अधिकतर अस्पतालों में टीके उपलब्ध न हो और गैरसंबंधी की गई तैयारियों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया को इससे बहुत अधिक परेशानियों को समाना उठाना पड़ रहा हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हमारी तैयारियां पूरी हैं और किसी भी आपदा की स्थिति में कैनेडा वासी पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं। सरकार के पास उपस्थित स्वास्थ्य स्टॉक के कारण हमारा प्रांत अन्य प्रांतो की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं। ईलीयॉट ने बताया कि आगामी दिनों के लिए अस्पतालों में एक साथ लगभग 300,000 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने की क्षमता बनाई गई हैं। लोगों को फ्लू से रोकथाम के सभी उपाय टीवी पर दिखाएं जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सके। इस जागरुकता से न केवल एक व्यक्ति अपनी स्वयं की जांच समय रहते करवाएं और अपने परिजनों व मित्रों को भी इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित कर सके, जिससे आगामी दिनों मे ंयदि फ्लू के रुप में महामारी फैलती भी है तो इसके निवारण हेतु सभी तैयार रहे और मामला भी सबकी समझ में आ सके। सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में फैले एच1एन1 के लिए सबसे अधिक बचाव पक्ष 75 प्रतिशत मतों के साथ आगे निकले।
कैनेडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार वर्ष 2018-19 में कैनेडा के 34 प्रतिशत व्यस्कों के एक ग्रुप जिसमें 18-64 वर्ष के लोग शामिल थे फ्लू के प्रकोप का शिकार हुए उसमें 70 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।
Comments are closed.