सिटी सोलीसीटर डेनीस स्क्वेयरस हुए सेवानिवृत्त
– ब्रैम्पटन सिटी हॉल में एक दशक से कार्य के पश्चात 17 जुलाई को हुए पदमुक्त
ब्रैम्पटन। ब्रैम्टपन के सिटी सोलीसीटर डेनीस स्क्वेयरस अपने जीवन के दस साल सिटी हॉल को देने के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए। ज्ञात हो कि सिटी ने उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा गत 10 जुलाई की मीटिंग में ही कर दी थी, परंतु उन्होंने कार्यभार 17 जुलाई को छोड़ा, अपने अंतिम संदेश में उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी सहयोगियों और कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से मेरे साथ बहुत ही बढ़िया तरीके से कार्य किया, सिटी की कई कानूनी दुविधाओं को हल करने और उसके कार्य प्रणाली को तैयार करने में उनका अतुनीय सहयोग दिया। उन्होंने आगे कहा कि मेरा लीगल स्टाफ बहुत ही अच्छे और सहयोगियों की टीम हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाएं वह कम होगी। सिटी की इस लीगल टीम के साथ डेनीस वर्ष 2009 में जुड़े थे और तब से अब तक उन्होंने कई कानूनी कार्यो को बहुत ही उम्दा तरीके से हल किया और सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के लिए मिसाल बने। सीएओ जोसेफ पीटारी ने बताया कि डेनीस की तीक्ष्ण सोच व उचित कार्य प्रणाली से पिछले दस वर्षों में ब्रैम्पटन सिटी हॉल को अद्वितीय सेवाएं दी जिसके लिए सिटी सदैव उनका आभारी रहेगी। उनके कार्यों को हम सदा याद करेंगे और भविष्य में आने वाली पीढ़ी उनके तरीकों से प्रेरणा लेकर और अच्छा कार्य करने का प्रयास करेगी।
Comments are closed.