फोर्ड के असहयोग पर ट्रुडो ने कड़े शब्दों में निंदा की
टोरंटो। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा प्रीमियर डाग फोर्ड के अड़ीयल रवैये पर गहरी आपत्ति जताई, एक सम्मेलन ने उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती गन वायलेंस को समाप्त करने में प्रीमियर डाग फोर्स सहयोग नहीं दे रहे। उन्होंने इस मामले पर डाग फोर्ड की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि पिछले दिनों फोर्ड सरकार ने न्यू कम्युनिटी सेंटरों के लिए अतिरिक्त बजट पारित किया जबकि राज्य की सुरक्षा के लिए सॉन्डरस द्वारा चेतावनी के बावजूद भी सुरक्षा बजट में कटौती को पारित किया गया, जिसके पश्चात सौन्डरस ने और अधिक अनुदान की घोषणा की थी। ज्ञात हो कि इस योजना के लिए पिछली राज्य सरकार ने ही न्यू कम्युनिटी सेंटर के विकास हेतु घोषणाएं की थी। परंतु आज की स्थिति को देखते हुए, सरकार को भी कुछ योजनाओं में परिवर्तन करने पड़े। बताया जा रहा है कि फोर्ड सरकार ने नए कम्युनिटी सेंटर की विकास के लिए 14 मिलीयन का प्रस्ताव पारित किया हैं। पिछले सप्ताह सरकार की सांझा बैठक में देश में बढ़ती गन वायलेंस को रोकने के लिए स्थाई प्रबंध करने की आवश्यकता जाहिर की गई, इसके लिए राज्य के तीनों सरकारी स्तरों को अपने-अपने स्तर पर इसे नियंत्रण करने के लिए कार्य किया जाएगा। जिसके लिए रुप-रेखा भी तैयार कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इसका प्रभाव आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता हैं। प्रधानमंत्री ने समझाते हुए कहा कि यदि हमें गन वायलेंस पर नियंत्रण चाहिए तो इससे संबंधित सभी क्षेत्रों पर नजर रखनी होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी माना कि इसके लिए मौजूदा स्थितियों को समझना होगा और सुरक्षित समाज के लिए यदि कुछ धन खर्च भी होता हैं तो अवश्य करना चाहिए। उन्होंने अपने वोट की शक्ति से हमें चुना और अब समय आ गया हैं कि हम उन्हें यह सत्यापित करके दिखा दें, विशेष तौर पर सॉन्डरस की चेतावनी के पश्चात सरकारें सतर्क हो गई हैं और किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व उससे संभलने का उपाय ढंूढा जा रहा हैं। सोमवार को सिटी द्वारा 4.5 मिलीयन डॉलर के निवेश की घोषणा की और केंद्र, राज्य व नगरपालिकाओं के साझा निवेश के कारण यह प्रस्ताव सफल हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रीष्म में गन वायलेंस में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी ने सभी को हैरानी में डाल दिया हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में ही 17 लोगों को गोलियां लगी जिसमें से कई हमले स्कूलों, प्लेग्राउन्डस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घटी इसलिए यह आवश्यक हो गया था कि इस नियंत्रण प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जाएं, जिससे सभी को शीघ्रता से लाभ मिलें और गन वायलेंस का अंत हो सके।
Comments are closed.