मक्लीयॉड और स्कीमेगेलस्की की हत्याओं में संबंध : आरसीएमपी

ग्लिाम। कैनेडियन पुलिस बल के अनुसार पिछले दिनों प्रांत में दो युवाओं की निर्मम हत्या में बाहरी संपर्क हो सकता हैं, पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि इसके लिए छ: अधिकारियों के एक जांच दल को इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के लिए नियुक्त किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि नेलसन रिवर के निकट मिली 19 वर्षीय कैम मक्लीयॉड और 18 वर्षीय बरयर स्कीमेगेलस्की की बॉडीज मिली, जिससे स्थानीय लागों में भय का माहौल व्याप्त हो गया हैं और यदि पुलिस जल्द ही कातिलों तक नहीं पहुंची तो उसकी छवि घूमिल हो सकती हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हत्या में प्रयोग किए वाहन को मृतकों से आठ किलोमीटर दूर जलाया गया जिससे ऐसा प्रतीत हो कि ये हत्याएं एक हादसा हैं, पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया कि उस जले वाहन से कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि इन हत्याओं में कुछ आपसी संबंध हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया की यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रौफेसर के अनुसार वे मिलकर जल्द ही अपराधियों को ढंूढने में सहयोग देंगे, देश में इस प्रकार युवा यात्रियों को मौत के घाट उतारना पूर्णत: अनुचित हैं और पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करनी होगी। जिससे इस मामले के कारण हुई हानि का खामियाजा जल्द ही वसूला जा सके।

You might also like

Comments are closed.