अमेरिका ने दी पाक को राहत, कहा, जल्द बंद होंगे ड्रोन हमले
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की यात्रा कर रहे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाक को कहा कि अमेरिका जल्द ही ड्रोन हमलों पर लगाम लगाएगा। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद केरी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का खतरा कम होने के साथ ही तालिबान और अल कायदा को निशाना बना कर किए जाने वाले अमेरिकी ड्रोन हमले जल्द ही बंद हो जाएंगे। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल था, लेकिन केरी ने आश्वासन दिया है कि अब दोनों देश के बीच के रिश्ते सुधरेंगे। केरी ने पाक चैनल में दिए गए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। सीआईए इन ड्रोन हमलों को आतंक विरोधी अभियान का एक कारगर हथियार करार देता रहा है और ऐसे में यह पहला मौका होगा, जब किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने इस कार्यक्रम को बंद करने को लेकर कोई स्पष्ट संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश ड्रोन नीति पर लगातार वार्ता करने पर सहमत हैं। इससे पहले पाक ने कई बार अमेरिका से ड्रोन हमलों को बंद करने का आग्रह किया है। केरी ने कहा कि अमेरिका पाक की प्रभुसत्ता का सम्मान करता है। उम्मीद है कि अमेरिका और पाकिस्तान आपसी सम्मान व पारस्परिक लाभ के आधार पर दोनों देशों के संबंधों का विकास कर सकेंगे। गौरतलब है कि केरी ने 31 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। वे जून में नवाज शरीफ सरकार के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उच्चस्तरीय अधिकारी हैं।
Comments are closed.