हांगकांग : प्रदर्शनों को लेकर चीन – कैनेडा में दूरियां और बढ़ी

वैनकुअर। कैनेडा में रह रहे एक वैनकुअर वासी वैन केवल 18 वर्ष का हैं जिसका जन्म हांगकांग में हुआ था और वह अब कैनेडा में प्रवासी के तौर पर रह रहा हैं, उसने कहा कि,”जब उसने देखा कि हांगकांग मुद्दे को लेकर प्रदर्शन निकालने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने रबड़ की बुलेटस चलाई और आंसू गैस से प्रहार किया तो वह बहुत अधिक दु:खी हुआ। उन्होंने तुरंत इस मामलें में संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार कार्यालय में फोन किया और इस विषय पर चीन के ऊपर कड़ी कार्यवाही के लिए दबाव बनाया। याचक ने बताया कि गत रात्रि 3 बजे उन्होंने अपने कंप्युटर पर इसे देखा, जिसके पश्चात वह अभी तक विचलित हैं और प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासों में लगा हुआ हैं। इस मामले में जल्द ही कोई कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए अन्यथा चीन का शोषण और अधिक बढ़ जाएगा और इससे अन्य देशों में भी मानव अधिकारों को लेकर जो भय हैं वह समाप्त हो सकता हैं। हांगकांग में यह प्रदर्शन अधिकार बिल को लेकर हो रहा हैं जिसके समाप्ति की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन अभी तक जारी हैं, माना जा रहा हैं कि यदि इस बिल को पारित किया गया तो हांगकांग के बहुत अधिकारो की समाप्त करते हुए उसे चीनी संविधान में शामिल कर दिया जाएगा और उनकी मान्यता हांगकांग के लिए रद्द हो जाएगी। जिस कारण से हांगकांग का पृथक अस्तित्व ही समाप्ति की कगार पर पहुंच सकता हैं।  गौरतलब है कि वैन ने और घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच शनिवार को भी द्वंद्व जारी रहा। तोड़फोड़ और सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़ी तो प्रदर्शनकारियों ने जवाब में पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच चीन की पुलिस ने शेनझेन से गिरफ्तार किए गए ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी साइमन चेंग को रिहा कर दिया है। चेंग को वेश्यावृत्ति में शामिल होने के आरोप में 15 दिनों के लिए गिरफ्तार किया गया था। टकराव की स्थिति मोलोटोव इलाके में तब पैदा हुई जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क के किनारे लगे स्मार्ट लैंप तोड़ने शुरू किए। इन स्मार्ट लैंपपोस्ट पर सर्विलांस कैमरे लगे हुए हैं जिनसे पुलिस को आंदोलनकारियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल जाती है। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो टकराव हो गया। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी।हांगकांग, रायटर। पड़ोसी हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के बीच चीन समर्थक हो एट सेंग को मकाऊ का सर्वोच्च नेता चुन लिया गया है। कसीनो के लिए मशहूर मकाऊ भी हांगकांग की तरह चीन का स्वायत्तशासी क्षेत्र है। चार सदी तक इस पर शासन के बाद 1999 में पुर्तगाल ने मकाऊ को चीन को सौंप दिया था। उसके बाद से सेंग इस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी चुने जाने वाले तीसरे नेता हैं। वह चुई साई-ऑन की जगह लेंगे। चुई का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। मकाऊ की 400 सदस्यीय चीन समर्थक समिति ने रविवार को 62 वर्षीय सेंग का चुनाव किया। समिति के 392 लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया। मकाऊ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने की दौड़ में वह अकेले प्रत्याशी थे। माना जा रहा है कि वह मकाऊ पर चीन के नियंत्रण को मजबूती देने के साथ ही उसे हांगकांग में चल रहे आंदोलन से दूर रखेंगे। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा,”प्रदर्शन के चलते हांगकांग का पर्यटन प्रभावित हो रहा है। यह विरोध प्रदर्शन जल्द खत्म होगा।ÓÓ

You might also like

Comments are closed.