लिबरल्स और टोरीज ने आरंभ की चुनावी जंग
– मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों ने जनता की सेवा को बनाया अपना प्रमुख लक्ष्य
औटवा। इस बार कैनेडियनस को उचित भविष्य के साथ लिबरलस को चुनना होगा या बदलाव के साथ कंजरवेटिवस के साथ जाएं में से एक का चयन करना होगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सत्ताधारी लिबरलस ने अपना चुनावी स्लॉगन जारी किया जिसमेें उन्होंने ”चूज फॉरवर्ड” का नारा देकर लोगों को सही गलत में से सही को चुनने की सलाह दी और कहा कि भ्रांतियों ने न फंसे और विपक्षियों के झूठे वादों से बचे और लिबरलस को ही दोबारा सत्ता में शासन का मौका दें। वहीं दूसरी ओर प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस ने अपने स्लॉगन में कहा कि ”अब समय आ गया है कि बदलाव करें इसमें उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि पुरानी गलतियों को न दोहराते हुए आगे बढ़े और एक बार फिर से हार्पर युग का आरंभ करें, इसके लिए उन्हें इस बार पीसी पार्टी को चुनना होगा। चुनावों में माना जा रहा है कि इस बार प्रमुख जंग ट्रुडो और शीर के मध्य हैं, जबकि कई सर्वे में दोनों पार्टियों के साथ बराबर के मतदाता शामिल होते दिखाई पड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस स्लॉगन के विमोचित होते ही पार्टी के सभी विज्ञापनों में इस स्लोगन को दर्शाया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने आगे बताया कि अब सभी प्रकाशित विज्ञापनों, एयर प्रचार और टेलिवीजन आदि पर दिखाएं जाने वाले सरकारी संदेशों और एडस में इस स्लॉगन को अवश्य लगाया जाएगा, आज का युग डिजीटलाईजेशन का हैं, इसमें लिबरलस अपने द्वारा किए गए पिछले चार वर्षों के कार्यों की रुप रेखा कैनेडियनस के सामने रखेंगी और सभी से अपील करेगी कि अच्छे भविष्य के लिए चूज फॉरवर्ड को चुने और अन्य पार्टियों की भ्रांतियों में न पड़े। इस स्लॉगन का विमोचन प्रधानमंत्री द्वारा मुस्कुराते हुए किया गया, अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को देश के वर्किंग क्लास ने चुना और इस बार भी सभी वर्ग उनका साथ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लिबरलस ही वो पार्टी हैं जिसने मध्यम वर्ग का ध्यान रखा और ऐसे नियम बनाएं जिससे इस वर्ग को सीधा लाभ मिल सके। ट्रुडो ने अपने संदेश में आगे कहा कि कंजरवेटिवस कहते है कि वे सदा ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, परंतु लाभकारी योजनाओं में कटौती और वित्तीय सहायताओं में कमी आदि से किस प्रकार लोगों की मदद होती हैं, यह समझ नहीं आ रहा? यद्यपि, इस बार कंजरवेटिवस की कटौती वाली राजनीति से जनता कई क्षेत्रों में उनसे नाराज हैं परंतु फिर भी भविष्य में सफलता के लिए उन पर विश्वास करके जनता जोखिम भी उठा सकती हैं यहीं कामना पीसी पार्टी कर रही हैं। प्रधानमंत्री अपने प्रत्येक भाषण में पीसी की कटौती को अवश्य उजागर करते हैं जिससे लोग लिबरलस को ही अपना ध्येय बनाएं। शीर ने अपने संबोधन में कहा कि अब कैनेडियनस बहुत अधिक दु:खी हो गए हैं, उन्हें अपने विश्वास के टूटने की निराशा हैं कि उन्होंने जिसे चुना उसने कई नियमों को तोड़ा और अपने पद का बहुत बार दुरुपयोग किया, ऐसे प्रमुख को फिर से चुनकर वह दोबारा नहीं धोखा खा सकते। फिलहाल यह देखना है कि किसके विचारों और स्लॉगन का असर देशवासियों पर होता है यह समय सुनिश्चित करेगा।
Comments are closed.