पार्लियामेंट भंग के साथ आरंभ हुआ चुनाव प्रचार
– सभी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से चुनावों के प्रचार अभियान में जुट गई
औटवा । प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने चुनावी बिगुल की घोषणा करके चुनाव प्रचार की अधिकारिक शुरुआत की, रिड्यू हॉल में उन्होंने गर्वनर जनरल जूली पैयेटी को वर्तमान पार्लियामेंट भंग करने की अपील की और इसी के साथ 40 दिन का चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया। ज्ञात हो कि यह ट्रुडो के लिए दूसरी पारी होगी जब कैनेडियनस उनके कार्यों का परिणाम देगें और यदि उन्हें उनका कार्य पसंद आया होगा तो ट्रुडो दोबारा प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इस घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री वैनकुअर चले गए, जहां वह लिबरल उम्मीदवार और पूर्व टीवी न्यूज एंकर तिमारा पोल्स के लिए प्रचार करेंगे। ताजा पोल रिपोर्ट के अनुसार इस बार चुनावों में लिबरलस और कंजवेटिवस की कांटे की टक्कर होने वाली हैं, जबकि एनडीपी और ग्रीन पार्टी तीसरे स्थान पर होने की संभावना जताई जा रही हैं। सर्वे में यह भी बताया गया कि नई पीपुलस पार्टी और कैनेडा को भी क्यूबेक, ब्लॉक क्यूबेक में भारी सफलता मिल सकती हैं, ज्ञात हो कि इस पार्टी की अगुवाई मैक्सीमे बरनीयर द्वारा की जा रही हैं। इस पूर्व सभी पार्टियां गैर अधिकारिक रुप से चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, परंतु अब सब खुलकर चुनावों में अपनी भागीदारी को सिद्ध करेंगे। प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस के प्रमुख एंड्रू शीर का मुख्य लक्ष्य लोगों को लिबरलस द्वारा तोड़े गए वादों को याद दिलवाना हैं, जिससे वह लोगों को बता रहे है कि जिस पार्टी ने उनका दिल तोड़कर उन्हें दु:खी किया है, क्या वे उसे दोबारा चुनना चाहेंगे। शीर अपना चुनाव प्रचार क्यूबेक से आरंभ कर रहे हैं। इसके पश्चात शाम को वह टोरंटो में भी एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां वह जनता के बीच पीसी पार्टी के स्लोगन का सही अर्थ प्रदर्शित करने वाले हैं। लिबरलस उम्मीदवारों के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो स्वयं हैं, इसलिए सभी उम्मीदवारों को उनसे बहुत अधिक आशाएं हैं और लिबरलस ने अपनी सभी प्रचार सामग्रियों में उनके चित्रों को अवश्य महत्व दिया हैं।
Comments are closed.