रिड्यू हॉल पहुंचकर ट्रुडो ने चुनावी जंग का आगाज किया
औटवा। बुधवार को प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा रिड्यू हॉल में जाकर गर्वनर जनरल से भेंट करना ही इस बात का प्रमाण था कि अब वे चुनाव प्रचार की घोषणा करने वाले हैं, और अंतत: उन्होंने सभी अटकलों को खारिज करते हुए चुनाव प्रचार की औपचारिक घोषणा कर दी और 40 दिन के इस अभियान का सभी पार्टियों को खुलकर प्रचार का न्यौता दिया। ज्ञात हो कि इस वर्ष के चुनावों में दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही हैं, सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दोनों प्रमुख पार्टियों को बराबरी के मत मिलने से मुकाबला बहुत अधिक रोचक बनता नजर आ रहा हैं। जहां एक ओर दोनों बड़ी पार्टियां बराबरी की टक्कर लड़ने वाले हैं वहीं तीसरे स्थान के लिए एनडीपी और ग्रीन पार्टी में भी कड़ा मुकाबला होने के आसार जताएं जा रहे हैं। इसके अलावा सबसे अधिक महत्व पीपुल्स पार्टी ऑफ कैनेडा के मैक्सीमी बरनीयर को मिलता बताया जा रहा हैं, इस नई पार्टी को क्यूबेक से भारी समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। गौरतलब है कि सभी पार्टियों का मुख्य लक्ष्य 170 सीटों में अधिक से अधिक सीटों को अपनी पार्टी के नाम करना। इस ग्रीष्म में लिबरलस पार्टी ने अपने सरकारी खजाने में से कई ऐसी योजनाओं की घोषणा कि जिससे कैनेडियनस प्रभावित हो सके और इसका लाभ उनकी पार्टी को मिले। वहीं दूसरी ओर कंजरवेटिवस लिबरलस के घोटालों और प्रधानमंत्री के विवादों को ही उजागर करने में लगा रहा, जिससे लिबरलस की छवि जनता के मध्य धूमिल हो जाएं और इसका सीधा लाभ टोरीज को मिले। इस वर्ष के प्रारंभ से अब तक कई मामलों में पीसी पार्टी द्वारा सीधे रुप से प्रधानमंत्री ट्रुडो पर आरोप लगाएं गए, जिनसे सरकार ने हर बार बचने का प्रयास किया। जबकि प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस की ओंटेरियो में कटौती नीतियां उनकी पार्टी को ही नुकसान पहुंचा रही हैं, इस प्रचार अभियान के दौरान पीसी पार्टी को यदि अपनी स्थिति में और अधिक सुधार करना हैं तो उन्हें फोर्ड की नीतियों को लोगों को समझाना होगा, जिससे उनके मन में यदि कोई भी गलत धारणा हो तो वह मिट जाएं और लोग उन्हें चुने।
Comments are closed.