651 नई अर्फोडेबल यूनिटों के लिए सिटी निवेश करेगा मिलीयन्स : जॉन टोरी

टोरंटो। सिटी द्वारा आज एक बड़ी घोषणा के अंतर्गत प्रांत में आठ नई हाऊसींग परियोजनाओं को आरंभ करने के लिए 50 मिलीयन डॉलर के बड़े निवेश की बात स्वीकारी गई हैं, मेयर जॉन टोरी ने बताया कि इस प्रस्ताव के अंतर्गत  700 से अधिक नई अर्फोडेबल यूनिटों को तैयार किया जाएगा। यह कार्यक्रम सिटी के ओपन डोर योजना के अंतर्गत पारित किया गया, इस योजना के अंतर्गत निजी डेवलपरों को कैपीटल फंडिंग सुविधा के अंतर्गत प्रस्तावों को पूरा करने का कार्य सौंपा जाता हैं और इसके अलावा उन्हें अन्य वित्तीय सहायता आदि के भी प्राप्ति का वचन दिया जाता हैं। टोरी ने आगे कहा कि वर्ष 2019 आवेदनों का वर्ष था, इसमें फरवरी से लेकर मई तक आवेदन स्वीकार किए गए और अब सिटी स्टाफ ने आठ हाऊसींग परियोजनाओं के निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी हैं, जिसके अंतर्गत लगभग 651 पूर्ण यूनिटों का निर्माण होगा। उन्होंने आगे कहा कि लोगों के प्रोत्साहन के पश्चात ही सिटी ने इस निवेश को आगे बढ़ाया हैं, ज्ञात हो कि लोग इससे पूर्व कॉम्बो या रेंटल संपत्तियों को अधिक पसंद कर रहे थे, परंतु जबसे सरकारी अफॉर्डेबल हाऊसींग योजनाओं को आरंभ किया गया तो लोग इसी में कॉम्बो या रेंटल को चुन रहे हैं, इस प्रोत्साहन के पश्चात ही सिटी द्वारा और अधिक यूनिटों के निर्माण को स्वीकारा गया और भविष्य में भी इसे बढ़ाने की बात कहीं गई। योजना के लिए प्रस्तावित धन के आगमन का ब्यौरा देते हुए टोरी ने बताया कि पारित प्रस्ताव के लिए 12.3 मिलीयन डॉलर कैपीटल फंडींग से जुटाएं जाएंगे और शेष 25.4 मिलीयन डॉलर राजस्व के अंतर्गत प्राप्त होगें जबकि 12.8 मिलीयन डॉलर संपत्ति करों से प्राप्त होने की आशा जताई जा रही हैं। इस निवेश का लाभ सिटी को अगले 30 वर्षों तक मिलेगा। स्टाफ के अनुसार, इन यूनिटों का मूल्य भी गैर-लाभकारी योजना के अंतर्गत रखा गया हैं जिसके अनुसार प्रति यूनिट की कीमत अनुमानित  58,850 डॉलर हो सकती हैं। फिलहाल हमारा लक्ष्य योजना को समय से पूरा करना होगा जिससे इस प्रस्ताव से जुड़े लोगों को जल्द ही राहत मिल सके।

You might also like

Comments are closed.