युवाओं को आत्महत्या से बचाने के लिए उचित प्रोग्राम की आवश्यकता : डॉक्टर

– टोरंटो के डॉक्टरों का मानना है कि पूरे देश में युवा आत्महत्या बचाव कार्यक्रम को फैलाने की बहुत अधिक आवश्यकता है।
वैनकुअर। देश में बढ़ती आत्महत्याओं ने चिंता का माहौल व्याप्त कर दिया हैं, विशेष तौर पर युवाओं में इस प्रवृत्ति का बढ़ना खतरनाक बताया जा रहा हैं। टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टरों का मानना है कि इस विषय पर जागरुकता की कमी सबसे बड़ा कारण हैं, जिसके कारण युवाओं को आत्महत्या के लिए कोई भी कारण अपने प्रभाव में ले लेता हैं। टोरंटो में आयोजित छ: सप्ताह के कार्यक्रम में डॉ. डेफनी कोरक्जैक और डॉ. वारॉन फिंकेलस्टेन ने यह बात मानी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के आंकड़ों को देखें तो वर्ष में लगभग 140 लड़कों की मृत्यु आत्महत्याओं के कारण हुई और 58 लड़कियों ने भी इसी प्रकार से अपनी मौत को गले लगाया, इन युवाओं की आयु केवल 16 से 19 वर्ष के मध्य थी, कई बार इन युवाओं को समय से अस्पताल ले आने के कारण बचाया भी जा रहा हैं, परंतु फिर भी वे अवसाद से ग्रसित रहते हैं और पुन: प्रयास कर रहे हैं। इसलिए पूरे देश में इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जागरुकता कार्यक्रम की  बेहद आवश्यकता हैं, साल-दर-साल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं और युवा छोटी-मोटी बातों पर भी स्वयं को नुकसान पहुंचाकर अपना जीवन समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें जीवन का महत्व समझाना होगा और किसी भी कारण से स्वयं को हानि पहुंचाने की सोच को समाप्त करना होगा तभी लाभ मिलेगा और उन्हें ऐसा करने से बचाया भी जा सकता हैं। डॉक्टरों की टीम ने यह भी बताया कि परिवारिक माहौल, स्कूलों व सार्वजनिक अवहेलना भी इस प्रकार के कारणों का मुख्य परिणाम होते हैं, इसलिए इन्हें रोकने के लिए ठोस उपाय करने आवश्यक हैं। कैनेडा में जातिय हिंसा से भी ग्रसित कई युवाओं ने अपने आपको नुकसान पहुंचाकर अपना जीवन समाप्त करने की कई बार चेष्टा की, जोकि गलत हैं, समस्याओं का सामना करना चाहिए न कि उससे हारकर स्वयं को समाप्त करना ही समझदारी हैं। युवा किसी भी देश की  संपत्ति होते हैं और वे विकास की राह में देश को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं, परंतु यदि यहीं युवा गलत मार्गों को अपनाएं तो उस देश का पतन निश्चित होता हैं, इसलिए अपने देश के युवाओं को बचाने के लिए सरकार को जल्द ही उचित कार्यक्रम प्रारंभ करने चाहिए, जिससे सार्वजनिक रुप से मिले प्रोत्साहन से कई युवाओं की जिंदगियों को बचाया जा सके और एक  नए युवा कैनेडा का विकास किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.