शीयर ने ट्रुडो के परीक्षणों में सीनेट के रुप में कभी भी नहीं की मदद : सूत्र

औटवा। वर्ष 2017 में एंड्रू  शीयर की सीनेट में नियुक्ति के पश्चात यहीं माना जा रहा था कि कैनेडा के विकास हेतु शीयर अपने प्रभावी सुझावों से सरकार की नई परियोजनाओं में अतुलनीय योगदान देंगे। परंतु ऐसा नहीं हुआ शीयर ने सीनेट के रुप में लिबरलस के कार्यकाल में किसी भी परियोजना में कोई सुझाव नहीं दिया। लिबरल सांसद सीमस ओÓसीगन का कहना है कि शीयर को केवल एकदल कार्य प्रणाली क्यों पसंद है? शीयर केवल ऐसा चाहते है कि प्रधानमंत्री अकेले सुझाव दें और उसी के अनुसार कार्य हो, परंतु ऐसी व्यवस्था उचित नहीं होती जिस पर विचार करना चाहिए। लोकतंत्र में सभी के सुझावों के आधार पर नई योजनाओं को साकार किया जाना चाहिए, जिससे देश की जनता को अद्वितीय योजना का लाभ मिल सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सीनेट के आदेश पर बेयक ने अपनी वेबसाईट पर प्रसारित जातिय पत्रों को हटा लिया हैं। सूत्रों के अनुसार गत दिनों सीनेट ने कठोर आदेश पारित करते हुए कहा कि बेयक आदिवासियों पर लिखे इस प्रकार के जातिय टिप्पणी वाले पत्रों को तुरंत अपनी वेबसाइट से हटाए। सीनेट ने कहा कि यह एक अधिकारिक वेबसाईट हैं और यहां इस प्रकार के मतभेद वाली कोई भी सामग्री प्रसारित करना अमान्य है। ज्ञात हो कि इस पत्र में आदिवासी लोगों को उनके जाति के अनुसार शिक्षा कार्यों से दूर रखने की बात कहीं गई थी। सूत्रों के अनुसार मई में बेयर को सीनेटरों ने मतदान द्वारा उनके कार्यों से हटा दिया था, संसदीय समीति की बैठक नहीं होने के कारण इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं हो पाई, क्योंकि 11 सितम्बर को संसद भंग होने के आदेश पारित किए जा चुके थे। अब आगामी 21 अक्टूबर के पश्चात ही बेयक के साथ साथ इस बात का भी निर्णय लिया जा सकेगा कि भविष्य में सीनेट की नियुक्ति की जाएगी या नहीं, यह बात आने वाली सरकार ही सुनिश्चित करेगी।

You might also like

Comments are closed.