चुनावी प्लेटफॉर्मस पर शीयर और ट्रुडो ने की चर्चा
– सिंह का पश्चिमी क्षेत्रों का प्रचार अभी भी जारी, सभी पार्टियों का मानना है कि हथियारों की बरामदगी चिंता का विषय
औटवा। केंद्रीय लिबरल पार्टी का चुनावी प्लेटफॉर्म जारी किया जा चुका हैं। इस प्लेटफार्म में स्पष्ट तौर पर यह दर्शाया गया है कि लिबरलस ही लोगों की आखिरी व प्रथम सोच हैं। लिबरलस ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट कहा कि उनके आगामी निवेश अगले सत्र की इच्छा और अधिक आधुनिक करेंगे। कंसरवेटिवस के गणितज्ञों का मानना है कि ज्ञान द्वारा हम किसी भी निर्जन वस्तु में जान डाल सकते हैं तो हम दोनों की प्रतिक्षा इस घोषणा को सफल बना सकती है। कंसरवेटिवस के वित्त समीक्षकों का कहना हैं कि यह प्लेटफार्मस लिबरल को कई मिलीयन डॉलर पीछे ले जाएंगा और ट्रुडो अपनी साख बचाने के लिए सभी प्रकार के उपाय कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारी आधुनिक सोच हमें सभी प्रकार की समस्याओं को निपटाने के लिए एक नई शक्ति प्रदान करती हैं। जिससे हम सभी प्रकार की समस्याओं का हल ढूंढ लेते हैं। आंकड़ों के अनुसार यदि प्रधानमंत्री दोबारा सत्ता संभालते है तो उन्हें प्रारंभिक वर्ष में ही 27.4 बिलीयन डॉलर का नुकसान होगा, जो आने वाले अगले वर्षों में और अधिक परेशान करेगा। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी सदैव ही लागों की सुरक्षा हेतु अग्रणी रही है और भविष्य में भी लिबरलस अपने कार्य क्षेत्र के रहने वाले लोगों की समस्यााओं को प्राथमिकता देंगे, जिससे उसे हल करके पुन: एक विकासशील और सुव्यवस्थित शासन की नींव डाली जाली सकें। ट्रुडो ने अपनी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी का दूसरा लक्षित कार्य स्वास्थ्य कल्याण के लक्ष्यों को आधिक से अधिक प्राप्त करना, इसके लिए प्रधानमंत्री व उनकी टीम को समीक्षकों की टिप्पणी की भी मार झेलनी होगी। लिबरलस ने भी माना कि इस समय हथियारों की हिंसा को समाप्त करना किसी भी सरकार के लिए पहली प्राथमिकता होगी, आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष गोलीकांडों में लगभग 325 लोगों की मृत्यु हो गई हैं जोकि सरकारी एजेंसी द्वारा जारी सूत्रों के अनुसार हैं। सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि इस समस्या से निपटने का सबसे उत्तम साधन प्रचार हैं, मीडिया प्रबंधक द्वारा जारी हिंसा को रोकने के लिए एक कदम सही मार्ग दर्शन और उचित व्यवहार ही इस हिंसा के अंतिम उपाय हैं, जिससे हम इन लक्ष्यों को उचित प्रचार द्वारा सीधे तौर पर प्राप्त कर सके। ब्रिटीश कोलम्बिया में एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह ने अपने चुनावी प्रचार में वादा किया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह अवश्य ही वेस्ट-कोस्ट के विकास के लिए 100 मिलीयन डॉलर का अनुदान जारी करेंगे, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं के विकास हेतु कार्य किया जा सके। इस विकास के आधार पर युवाओं को अपराध की ओर रुख करने से रोका जा सकेगा और विकास की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।
न्यूज – 6
Comments are closed.