सबसे गंदा व घिनौना प्रचार अभियान अपना रहे हैं शीयर : ट्रुडो
– लिबरल प्रमुख जस्टीन ट्रुडो ने कंसरवेटिवस के एंड्रू शीयर पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि शीयर जीतने के अपना रहे हैं घृणित हथकंडे
मॉन्ट्रीयल। कंसरवेटिवस पर आज जस्टीन ट्रुडो बुरी तरह से बरसे, उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी विपक्ष के नेता ने इस प्रकार की गंदी राजनीति नहीं अपनाई होगी, जैसा कंसरवेटिव के एंड्रू शीयर कर रहे है। पहले उन्होंने लिबरलस पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाया और ब्लैकफेस का प्रचार किया, परंतु जब पूरा मामला खुलासा हुआ तो अब धार्मिक भेदभाव की राजनीति करके देश में फूट डालने का प्रयास कर रहे है। ट्रुडो ने आगे कहा कि कैनेडा सदैव अपने मूल्यों पर आगे बढ़ा हैं और सदा ही बढ़ता रहेगा, परंतु इसके लिए कभी भी जातिय भेदभाव का सहारा नहीं लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2015 से पूर्व देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था की जानकारी सभी को पता हैं, इसलिए जनता ने एक मजबूत व आधुनिक सोच वाली सरकार को चुना और उसके पश्चात आंकड़े व वित्तीय रिपोर्ट सबके सामने हैं, जिसमें कैनेडा को नई सोच के साथ दुनिया में एक अलग स्थान प्रदान करवाने में मदद की हैं, इसके लिए नई नाफ्टा डील व जलवायु परिवर्तन मसौदे में कैनेडा के पहलुओं को ही प्राथमिकता देना सबसे बड़ा सबूत हैं।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी यदि जल्दबाजी या भ्रमित होकर कोई भी मतदान किया गया तो उसका खामियाजा अगले चार वर्षों तक भुगतना होगा, इसलिए कोई भी निर्णय सोच विचार कर लेना होगा तभी देश के विकास में एक नई नींव डाल सकते है। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने गन नीति को पूर्णत: प्रतिबंधित करने की घोषणा के साथ एक बार फिर से धमाकेदार प्रचार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, उनके अनुसार जहां कंसरवेटिवस इतने दिनों से गन वायलेंस को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग नीति पर कोई कार्य नहीं कर रही थी, वहीं लिबरल हमेंशा देश में शांति व सौहार्द के लिए प्रारंभ से ही हैंडगन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगवाना चाहता था। देश में हिंसा को नियंत्रण करने के लिए कठोर निर्णय लेने में लिबरलस की क्षमता पर बात करते हुए जस्टीन ट्रुडो ने माना कि जनता को उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए, जिससे वह देश को और अधिक ऊंचाईयों पर ले जा सके और विकास की एक नई कहानी में कैनेडा का नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में जोड़ सके।
Comments are closed.