जस्टिन ट्रुडो को जिताने के लिए बराक ओबामा ने की अपील
मॉन्ट्रियल । कैनेडा में 21 अक्टूबर को चुनाव होनेवाले हैं और इसके लिए बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार चल रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और उनके समर्थन में अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी आ गए। ओबामा ने कैनेडा के नागरिकों से ट्रुडो को एक और मौका देने की अपील करते हुए उन्हें प्रगतिशील सोचवाला उदार नेता और अच्छा मित्र बताया। ट्रुडो के समर्थन की अपील करते हुए ओबामा ने ट्वीट किया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘राष्ट्रपति रहते हुए मुझे जस्टिन ट्रुडो के साथ काम करने पर गर्व है। वह बहुत मेहनती और प्रभावशाली नेता हैं जो जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े मुद्दों पर काम करते हैं। दुनिया को उनके प्रगतिशील नेतृत्व की अभी जरूरत है और मैं उम्मीद करता हूं कि उत्तर में मेरे पड़ोसी उन्हें दूसरा मौका जरूर देंगे। ‘ कैनेडा में 21 अक्तूबर को संसदीय चुनाव हैं और इन दिनों प्रचार चरम पर है। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने पिछले महीने ही देश की संसद को भंग किया था। इसके बाद कैनेडा में आम चुनाव के लिए लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडो ने प्रचार शुरू किया। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला लिबरल और कंसरवेटिव पार्टी के बीच ही है। 2015 में स्टीफन हार्पर को हराकर ट्रुडो ने जीत दर्ज की थी। जस्टिन ट्रुडो और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की दोस्ती ने कुछ साल पहले मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति की कैनेडा यात्रा के दौरान उन्हें अपना अच्छा मित्र बताते हुए ट्रुडो ने कहा था, ‘आज सदन में ब्रोमांस (भाइयों जैसी दोस्ती के लिए प्रचलित शब्द) भी देखने को मिलेगा। ‘ ट्रुडो कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर ओबामा को मेहनती और संघर्ष का नायक बता चुके हैं।
Comments are closed.