अल्पमत सरकार भी निभाती हैं महत्वपूर्ण भूमिका : रिपोर्ट

– पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर सभी पार्टियों के पास सरकार बनाने का मौका रहता हैं, गठबंधन करके कोई भी पार्टी सत्ता में आ सकती हैं।
टोरंटो। केंद्र चुनाव 2019 में सबसे बड़ी बात यह है कि कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाएंगी इस बारे में अंतिम दिन तक कुछ नहीं कहा जा सकता,  देश की प्रमुख पार्टियां लिबरलस, कंसरवेटिवस, एनडीपी आदि के मध्य कौन सी पार्टी इस बार सत्ता में आएंगी, यह सुनिश्चित करना किसी के भी बस की बात नहीं, जनता किसे मौका देगी, यह 21 अक्टूबर की रात्रि को पता चलेगा। ज्ञात हो कि इस बार अधिक सीटें प्राप्त करने वाली पार्टी भी विजेता नहीं बन सकती, जब तक की उसे पूर्ण बहुमत जितनी सीटें नहीं मिल जाएं, यदि उसे अल्पमत मिलता है तो जिस पार्टी के पास कम सीटें हैं उसके साथ मिलकर वह गठबंधन की सरकार बना सकती हैं। इसलिए केवल अधिक सीटें प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं बल्कि बहुमत प्राप्त करना अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस बार के जीते सभी सदस्य हाऊस ऑफ कोमनस में अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं, इसलिए किसी भी एक पार्टी की जीत इस बात का प्रमाण होगी कि जनता किसके कार्यों से प्रभावित हुई और उसे इस बार सत्ता संभालने की इजाजत दी जा रही है।  गौरतलब है कि कैनेडा में इस सप्ताहांत में हुए अग्रिम चुनावों के बारे में माना जा रहा है कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इलेक्शंस कैनेडा ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़ों के अनुसार इस बार मतदान में साल 2015 में हुए मतदान के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। साल 2015 के मतदान में 36.5 लाख कैनेडाई मतदाताओं ने अग्रिम मतदान में वोट दिया था। शुक्रवार को शुरू हुए मतदान पूरे सप्ताहांत तक चले। इलेक्शंस कैनेडा के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 12.4 लाख वोट डाले गए, वहीं सोमवार को छुट्टी के दिन 16 लाख मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा शनिवार को 9,77,000 और रविवार को 9,15,000 वोट पड़े। मुख्य चुनाव अधिकारी स्टीफन पेरॉल्ट ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा, कैनेडाई अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अग्रिम मतदान के मौके का फायदा उठा रहे हैं।Ó

You might also like

Comments are closed.