कैंस पीड़ित युवती की इच्छा की इस बार मतदान अवश्य करें
विनीपेग। एक 18 वर्षीय विनीपेग युवती की अंतिम इच्छा यहीं हैं कि वह मरने से पहले अपना पहला मताधिकार अवश्य पूरा करें, इसके लिए वह अपनी सांसों पर नियंत्रण करके बैठा हैं। ज्ञात हो कि कैंसर पीड़ित 18 वर्षीय युवती अपनी आखिरी सांसे गिन रही हैं और उसे इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है यदि उसे मतदान करना है तो उसके लिए जीना होगा और जीने के लिए सभी कार्य सुचारु करने होंगे। जिससे युवती कुछ दिन और जीवित रह सके। ज्ञात हो इस इच्छा के पश्चात उस युवती के अंकल येटमन ने अपनी इच्छा से पूरा वीडियो ट्विटर पर डाला जिसके 47 हजार व्यूवर होने से सरकार ने इस ओर अवश्य ध्यान देना समझा। डॉक्टरों के अनुसार युवती ने अपने कैंसर पर चुनावों तक ढांढस खींच रखा हैं और उसके पश्चात शायद ही वह कुछ दिन और जिंदा रह सके। इस बच्ची के लिए हजारों लोग दुआ कर रहे हैं और रोज इसकी आईडी और अन्य संपर्क साधनों पर इसके मतदान के जज्बे को सराहा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जहां एक ओर यह बच्ची मतदान के लिए आतुर हैं वहीं देश के 30 से 35 प्रतिशत लोग मतदाता होते हुए भी अपने अधिकारों के प्रयोग से कतराते हैं।
Comments are closed.