ब्रैम्पटन पश्चिम के मतदाताओं को जलवायु परिवर्तन और अफॉर्डेबल हाऊसींग की चिंता

– सिटी के इस क्षेत्र में रहते है सबसे अधिक मतदाता
ब्रैम्पटन। चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों के लिए ब्रैम्पटन पश्चिम सबसे खास है, सांख्यिकी कैनेडा के आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में 130,000 की जनसंख्या हैं, जिसमें मतदाताओं की संख्या देश के अन्य किसी भी शहर से अधिक हैं, बताया जाता है कि यहां 53 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 15 से 49 वर्ष के मध्य हैं जिससे उम्मीदवारों के लिए यहां के लोगों को अपने प्रभाव में लेना बहुत आवश्यक हो गया हैं, इस क्षेत्र में युवाओं की संख्या भी अधिक हैं, जिसके कारण यह क्षेत्र सभी का लुभावना बन गया है। यहां के लोगों की मुख्य मांग जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण और अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना का विस्तार हैं। क्लाईमेट जस्टीक पील की सदस्य सिमरन धुन्ना ने बताया कि जलवायु परिवर्तन केवल इस क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका हैं, विशेष तौर पर युवाओं के लिए इस प्रकार के परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं से उनके भविष्य का उचित विकास नहीं हो पा रहा, इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए आगामी सरकार यदि इस पर उचित कार्यवाही करें तो उसे ही लोग चुनेंगे। एक अन्य विशेषज्ञ ने बताया कि अब समय आ गया है कि लोग जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से लें अन्यथा भविष्य में बहुत अधिक परेशानी होगी।  इसके अलावा क्षेत्र की दूसरी बड़ी समस्या अफॉर्डेबल हाऊसींग की है, जिसे सुलझाना बेहद आवश्यक है, जिस प्रकार से क्षेत्र की जनसंख्या में वृद्धि हो रही हैं, सरकार निवास व्यवस्था करवानें में असमर्थ हैं, इसलिए यह समस्या गंभीर होती जा रही हैं और समय रहते यदि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह समस्या और भयंकर हो जाएंगी। इसलिए इस चुनावों में क्षेत्रवासियों को अपनी आगामी केंद्र सरकार से यही आशा रहेंगी कि वे इस बारे में अधिक विचार करें और मूल समस्याओं के साथ मैदान में उतरे जिससे जनता उन्हें ही  चुने।

You might also like

Comments are closed.