ट्रुडो, सिंह अपने मतों को बचाने की दौड़ में जुटे, तो शीयर क्यूबेक में कर रहे हैं प्रचार

औटवा। सूत्रों के अनुसार लिबरल नेता जस्टीन ट्रुडो और न्यू डैमोक्रेट के प्रमुख जगमीत सिंह चुनावी जंग में अपने-अपने मतों को बचाने में लगे हुए हैं, नई पोल रिपोर्ट के अनुसार प्रोगरेसीव कंसरवेेटिवस का पलड़ा भारी होने के समाचार से अन्य दोनों प्रमुख पार्टियों में हड़कंप मच गया हैं, लिबरलस यहीं चाहते हैं कि पिछले वर्ष मिले मतों को यदि वे बचा लेते हैं तो ही उन्हें बहुमत मिल जायेंगा, इसके लिए उन्हें नए मतों की आवश्यकता ही नहीं होगी, परंतु यदि पीसी पार्टी वर्ष 2015 के मतों को तोड़ती हैं, तो इसका सबसे भारी खामियाजा लिबरलस को उठाना पड़ेगा और इसके लिए लिबरलस अभी से जुट गए हैं कि किस तरह अपने मतों को बचाएं। इसी प्रकार जगमीत सिंह का भी मानना है कि एनडीपी के पुराने मतों को बचाने से ही पार्टी को कुछ हद तक समर्थन मिल सकता हैं और वे एक प्रबल विपक्षी के रुप में सत्ता में भागीदारी दे सकते हैं। ट्रुडो और सिंह दोनों जनता को यह समझाने में लगे हुए है कि पीसी पार्टी अपने नाम के अनुरुप प्रोगरेसीव नहीं हैं, उनकी भ्रामक नीतियों में न आएं और सही चयन को ही चुने। दोनों पार्टी प्रमुखों ने यह भी दावा किया कि कंसरवेटिव इस बार जीत के लिए कोई भी प्रारुप अपना सकती हैं। गौरतलब है कि कैनेडा में इस सप्ताहांत में हुए अग्रिम चुनावों के बारे में माना जा रहा है कि इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इलेक्शंस कैनेडा ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, आंकड़ों के अनुसार इस बार मतदान में साल 2015 में हुए मतदान के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। साल 2015 के मतदान में 36.5 लाख कैनेडाई मतदाताओं ने अग्रिम मतदान में वोट दिया था। शुक्रवार को शुरू हुए मतदान पूरे सप्ताहांत तक चले। इलेक्शंस कैनेडा के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 12.4 लाख वोट डाले गए, वहीं सोमवार को छुट्टी के दिन 16 लाख मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा शनिवार को 9,77,000 और रविवार को 9,15,000 वोट पड़े। मुख्य चुनाव अधिकारी स्टीफन पेरॉल्ट ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा, कैनेडाई अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अग्रिम मतदान के मौके का फायदा उठा रहे हैं।Ó पेरॉल्ट ने कहा कि मनीटोबा में बर्फीले तूफान के कारण वहां मतदान पर प्रभाव पड़ा। इलेक्शंस कैनेडा प्रांत में अतिरिक्त संसाधनों की तैयारी कर रहा है जिससे 21 अक्टूबर को सभी लोग वोट दे सकें।

You might also like

Comments are closed.