फोर्ड ने कैनोरा के लिए निर्माण योजनाओं की घोषणा की

ओंटेरियो। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने चुनावी सरगर्मियों के मध्य कैनोरा में होने वाली आगामी निर्माण योजनाओं की घोषणा की, फोर्ड ने अपने संबोधन में कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, ज्ञात हो कि इस घोषणा के समय ऊर्जा व उत्तरी विकास व खनन मंत्री ग्रेग रिकफॉर्ड भी वहां मौजूद थे। प्रीमियर ने पत्रकारों के उस प्रशन का उत्तर टाल दिया जिसमें पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सितम्बर में प्रारंभ हुए चुनाव प्रचारों में केवल एक बार ही वह पीसी पार्टी के प्रचार के लिए क्यों उतरें इससे पूर्व उन्होंने ओंटेरियो में पार्टी की कमान क्यों नहीं संभाली? परंतु अब प्रीमियर ने माना कि आगामी 21 अक्टूबर तक वह प्रचार अभियान में पूर्णत: भागीदारी रखेंगे, इससे पूर्व समर ब्रेक होने के कारण वह पार्टी के प्रचार अभियान से दूर थे, और अब वह  इसमें सक्रिय रुप से भाग लेंगे।  ज्ञात हो कि पिछले वर्ष डाग फोर्ड भारी मतों से ओंटेरियो का चुनाव जीते थे, परंतु अब जनता का मिला-जुला असर देखते हुए इस बार पीसी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने उन्हें केंद्रीय चुनाव प्रचार से दूर रखने का मन बनाया, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि सितम्बर से अभी तक लगभग एक माह बीत जाने के पश्चात फोर्ड ने अंतिम चरण के प्रचार अभियान में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की, जिससे विपक्ष उन  पर हावी न हो सके।

You might also like

Comments are closed.