पार्टी प्रमुखों की पत्नियों ने माना कि राजनीति में परिवार को भुलाना पड़ता है

– एक वार्ता में ट्रुडो और शीयर की पत्नियों ने कहा कि राजनीति और ‘पीलो टाक’ के बीच नहीं होता है कोई अंतर

टोरंटो। केंद्रीय पार्टियों के प्रमुखों की पत्नियों ने जब अपनी चर्चा आरंभ की तो लोगों को पता चला कि किसी भी राजनैतिक प्रमुख का जीवन नहीं होता हैं सरल, इस टॉक शो में प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी ग्रेगोएरे ट्रुडो और एंड्रू शीयर की पत्नी जील शीयर ने अपनी मन की बात को खुलकर किया, दोनों महिला प्रमुखों ने माना कि राजनीति एक कठिन सफर हैं, जिस पर चलना हर किसी के बस की बात नहीं। सोफी ट्रुडो अपने पति के साथ प्रचार अभियान के दौरान मिसिसॉगा में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी, उन्होनें बताया कि यदि किसी भी महिला का पति राजनीति में हैं तो उसका जीवन सरल नहीं हैं। अपने पति जस्टीन ट्रुडो के जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि केवल चुनावी प्रचार के दौरान ही नहीं अपितु अपने पूरे कार्यकाल में ही जस्टीन को कोई आराम नहीं मिलता और यहां तक की वह अपने बच्चों के साथ भी किसी न किसी सरकारी समारोह में ही खुलकर भाग ले पाते हैं, उन्होंने अपने निजी जीवन के सवाल पर कहा कि राजनीति और ‘पीलो टॉकÓ में कोई अंतर नहीं होता और उनके मध्य बाते भी रात्रि को ही हो पाती है।
वहीं दूसरी ओर जील शीयर ने भी माना कि राजनैतिक परिवेश के व्यक्ति की पत्नी को जीवन बहुत अधिक व्यस्त होता हैं, वह सारे समय अपने पति की दिनचर्या को तैयार करती हैं, जो चुनावी वर्ष में और अधिक कठिन हो जाता हैं। प्रचार के अंतर्गत उन्हें कब कहां जाना पड़ जाएं इस बात का कोई पता नहीं होता और प्रचार के लिए रात-रात को भी जागना पड़ता हैं, तभी सफलता मिलती हैं। एंड्रू शीयर की प्रचार नीति की प्रशंसा करते हुए जील ने कहा कि शीयर की रणनीति सभी को पसंद आ रही हैं और भविष्य में सभी कैनेडियनस परिवर्तन को अपनाकर एंड्रू शीयर को ही चुनेंगे। परंतु उन्होंने इस बात पर निराशा भी जताई कि कभी-कभी विपक्षियों द्वारा मिथ्या प्रचार के अंतर्गत शीयर पर झूठे आरोप लगाएं जाते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं। राजनीति पूर्णत: पारदर्शी व स्पष्ट होनी चाहिए जिससे जनता को भी समझ आ सके कि कौन सा उम्मीदवार श्रेष्ठ हैं।
यद्यपि सोफी ट्रुडो ने कहा कि उन्हें उस समय बहुत अधिक बुरा लगा था, जब चारों ओर जस्टीन ट्रुडो का नाम भ्रष्टाचार से जोड़ा जा रहा था और उनके ब्लैकफेस की बातें सुर्खियों में थी, उन्होंने माना कि जस्टीन जैसा व्यक्ति होना दुर्लभ हैं और वह जितनी महिलाओं की इज्जत करते हैं शायद ही विश्व में कोई अन्य पुरुष करता होगा। उन्होंने संभावना जताई कि लोगों ने उनका संघर्ष देखा हैं और अब उन्हें इसका परिणाम मिलने का समय आ गया हैं।

You might also like

Comments are closed.