शीयर को बहुमत नहीं मिलने पर एनडीपी-लिबरल्स बना सकते हैं गठबंधन सरकार : सूत्र

एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि यदि समर्थन देने का मौका मिला तो वह लिबरलस को ही चुनेंगे, परंतु ट्रुडो ने इस बात से किया इंकार
औटवा। चुनावी मैदान में कब क्या स्थिति बन जाएं यह समझना टेढ़ी खीर हैं, इसका उदाहरण आज सामने आई रिपोर्ट से पता चलता हैं, सूत्रों के अनुसार यदि आगामी चुनावों में शीयर को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाता हैं तो एनडीपी-लिबरलस गठबंधन कर सकते हैं। एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह द्वारा आज एक प्रैस वार्ता में इस बात का खुलासा किया गया और उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि यदि 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के परिणामों में कंसरवेटिवस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता हैं तो वह अवश्य ही लिबरलस को अपना समर्थन देंगे। फिलहाल ट्रुडो ने इस गठबंधन से इंकार किया हैं और अभी किसी भी गठबंधन के बारे में सहमति नहीं जताई है। विंडसर में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनाव में जनता उन्हीं का साथ देगी और दोबारा सत्ता चलाने का अवसर प्रदान करेगी, भावी पोल रिपोर्ट में भी कंसरवेटिवस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिखाया जा रहा हैं, इससे ट्रुडो ने इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि लिबरलस को ही जनता दोबारा मौका देगी और इस सूरत में किसी से भी समर्थन लेकर गठबंधन की सरकार बनाने का प्रशन ही नहीं उठता। ज्ञात हो कि इन दिनों एंड्रू शीयर अपने प्रचार अभियान के दौरान विनीपेग में घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि एनडीपी अपनी पुरानी शक्ति पूर्णत: खो चुकी हैं, इसलिए जगमीत सिंह इस प्रकार का प्रचार कर रहे हैं, चुनावों से पूर्व ही गठबंधन का विचार प्रस्तुत करना अपनी हार को स्वीकार करना जैसा हैं, इसलिए कंसरवेटिवस ने आज तक जब-जब सत्ता संभाली हैं किसी अन्य पार्टी का सहारा नहीं लिया हैं और इस बार भी कैनेडियनस उनके साथ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के समर्थन की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कंसरवेटिवस कभी भी स्टीफन हार्पर के युग की समाप्ति नहीं होने देंगे और जल्द ही उनके युग का शुभारंभ होने वाला हैं।
वहीं दूसरी ओर जस्टीन ट्रुडो ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि शीयर कैनेडा में भी अमेरिकी ट्रंप की शासन नीति लागू करना चाहते हैं और जिस प्रकार ओंटेरियो में डाग फोर्ड ने अपनी मनमानी कटौती शासन नीति से जनता पर कोहराम बरपा रखा हैं, यदि शीयर को मौका दिया गया तो वह पूरे देश में अपनी जबरन शासन नीति को जनता पर थोपेंगे, इसलिए जनता को उनके भ्रम में नहीं फंसकर अपना फैसला स्वयं लेना होगा और लिबरलस को ही दोबारा मौका अवश्य देना होगा। एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार शाम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और विपक्षी नेता एंड्रू शीयर के बीच टीवी पर आयोजित एक बहस में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। चर्चा के दौरान दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। पीएम पर आरोपों की बौछार करते हुए विपक्षी नेता शीयर अचानक आपा खो बैठे। उन्होंने ट्रुडो को एक नंबर का धोखेबाज करार दिया। फिर क्या था? ट्रुडो भी उखड़ गए। एंंड्रू की दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाते हुए वह भी आक्रामक हो गए।

You might also like

Comments are closed.