बर्फीला तूफान मनीटोबा से गुजरा
– तूफान गुजरने के पश्चात चारों ओर फैला अफरा-तफरी का माहौल, राज्य में आपात स्थिति लागू करने की मांग हुई और तेज
विनीपेग। 30,000 से अधिक मनीटोबा निवासी उस समय खतरे में फंस गए जब इस राज्य से एक बर्फीला तूफान आकर चला गया। चारों ओर भयंकर दृश्य देखने को मिल रहे हैं, बताया जा रहा है कि अभी तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई हैं, जिससे रोजमर्रा के जीवन को चलाने में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तूफान के पश्चात प्रांतीय बिजली कंपनी क्राउन एनर्जी ने बताया कि बिजली आपूर्ति को पूरा करने में बहुत बड़ी-बड़ी बाधाएं आ रही हैं, कुछ क्षेत्रों में अभी भी लाईनें बाधित हैं जबकि अन्य क्षेत्रों में बिजली के खंभे ही उखड़ गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में इतना अधिक संकट उत्पन्न हो रहा है। बिजली कंपनी ने आगे बताया कि हमारा बचाव दल 16 घंटे से कार्य कर रहा हैं, परंतु उन्हें अभी तक घरों में बिजली आपूर्ति में इतना अधिक समय लग रहा है।
जानकारों के अनुसार पूर्वी तट पर एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार बर्फीले तूफान ने दस्तक दीए जिस वजह से 2,600 से अधिक उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। एनबीसीन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, तूफान के दौरान क्षेत्र में बिजली कड़कने की आवाजें सुनाई देती रही। बिजली आपूर्ति ठप होने से लगभग 30,000 लोग प्रभावित हुए, रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजर्सी के माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका बिजली गिरने की घटना का शिकार हुई लेकिन सकुशल बच गई। अधिकारियों ने लोगों से घर में ही रहने का आग्रह किया हैण् राष्ट्रीय मौसम सेवा ने गुरुवार सुबह तूफान की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग का कहना है कि मनीटोबा में एक फीट या उससे ज्यादा बर्फबारी हुई। तूफान की समाप्ति के पश्चात लोगों की पहली प्राथमिकता बिजली हैं और वे लोग इसके आदि हो चुके है। जलवायु परिवर्तन के कारण इस प्रकार से बेमौसम तूफान आया हैं जिसके कारण ही अन्य एशियाई देशो में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय विधायक के अनुसार राहत कार्यों में तेजी लाई जा चुकी हैं, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि जल्द ही लोगों को अपने घर में रहने की अनुमति मिल जाएंगी।
Comments are closed.