यूनियन स्टेशन पर होगा ‘लारजेस्ट’ आपतिक अभ्यास

टोरंटो। मैट्रोलिंक्स ने बताया कि इस शनिवार की रात को यूनियन स्टेशन पर सबसे बड़ा एमरजन्सी एक्सरसाईज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टोरंटो पुुलिस,  टोरंटो फायर सर्विसस, टोरंटो पैरामेडिक सर्विसस और सिटी अपनी भागीदारी देंगे। ज्ञात हो कि आगामी 2 नवम्बर की शाम को इस प्रशिक्षण का आरंभ होगा जो रविवार सुबह तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार इस प्रशिक्षण में 150 से अधिक अभिनेता और प्रोफेशनल्स मैकअप आर्टिस्ट इस फेक आयोजन में भाग लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से झुठा धुआं आदि भी तैयार किया जाएगा। मैट्रोलिंक्स के उपाध्यक्ष जॉर्ज बैल ने बताया कि लोगों को सुरक्षा का अभ्यास करवाने के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में लोग घबराएं नहीं और जितना संभव हो सके स्वयं उसका सामना करें और दूसरों की भी जिंदगियां बचा सके। परिवहन एजेंसी के अनुसार सबसे अधिक दुर्घटनाएं परिवहन स्टेशनों पर होती हैं, जिसमें ट्रेन मार्गों में और बस टर्मिनलस पर, इसलिए लोगों को जागरुक करने के साथ साथ उन्हें इस बात के लिए भी प्रशिक्षित करना अनिवार्य है कि संकट के समय डटकर इसका मुकाबला करें और अपने आपको इस स्थिति से बाहर निकालें।

You might also like

Comments are closed.