डॉन चैरी के अप्रवासी विरोधी वक्तव्य पर स्पोर्टसनेट ने मांगी माफी
टोरंटो। स्पोर्टसनेट चैनल द्वारा हाल ही में लिए गए एक साक्षात्कार में प्रख्यात हॉकी कमेंटेटर डॉन चैरी ने अप्रवासियों पर विवादित टिप्पणी करके बुरी तरह से फंस गए हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के अप्रवासी पॉपीज नहीं पहनते और उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रवासी अपने कथनों पर उचित नहीं उतरते इसके अलावा वे इस देश में रहने के बावजूद भी कभी भी इस देश पर अपना विश्वास नहीं जमा पाते। स्टेशन के अनुसार ”कोच का कॉनर्र” नामक एक टीवी चेट शो में उपरोक्त बातें कहीं, जिससे यह माना जा रहा है कि इस प्रकार की बातों से कैनेडा ही अपने मूल्यों से पीछे हट रहा हैं, जिसमें कतई भी वास्तविकता नहीं हैं।
चैनल के अध्यक्ष्ज्ञ बार्ट यूबस्ले ने कहा कि डॉन का विचार इस अर्थ से नहीं था, जिसका अर्थ गलत निकाला गया। परंतु यदि डॉन की बातों से किसी भी अप्रवासी का दिल दु:खा है तो उसके लिए पूरा चैनल आपसे माफी मांगता हैं। कैनेडा सदैव ही अपने मूल्यों पर चला हैं, जिसके कारण आज उसका नाम पूरी दुनिया में कैनेडा एक शांति प्रिय देश के रुप में जाना जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि डॉन से बातचीत की जा रही हैं और अप्रवासियों पर की गई टिप्पणी उनकी छोटी मानसिकता को दर्शा रही हैं। इस साक्षात्कार के पश्चात अनेकों फोन चैनल्स के ऑफिस में बजे, परंतु अध्यक्ष के कर्मचारियों ने किसी भी फोन का उत्तर नहीं दिया। चैनलस ने माना कि कैनेडा अपने मूल्यों में पारदर्शिता के लिए हमेशा जाना जाता हैं और इस बार भी बाजार में मिल रहे कई उत्पादों में अधिकतर अप्रवासियों की मेहनत का फल हैं, इसलिए इस प्रकार की टिप्पीण का कभी भी कोई अकारण विरोध नहीं कर सकता। चैरी ने माना कि इस प्रकार की टिप्पणी एक अपराध हैं और इसके लिए उन्हें दंड भी मिलना चाहिए, जिससे किसी भी अपरिचीत को अप्रवासियों पर टिप्पणी से रोका जा सके।
Comments are closed.