सासकेटून ने माना उनके साथ हुई 1 मिलीयन डॉलर की ऑनलाईन धोखाधड़ी

– ओंटेरियो कोर्ट में ठगी का केस दर्ज करवाते हुए सिटी ऑफ सासकेटून ने कहा कि आरोपी कंपनी से दिलवाया जाएं ठगी का पैसा
सासकेटून। सिटी ऑफ सासकेटून ने कहा कि इस वर्ष के प्रारंभ में उनके साथ हुए 1 मिलीयन डॉलर के ऑनलाईन घोटाले को वापस दिलवाया जाएं। सिटी लॉयर क्रिस्टीन बोगड ने बताया कि इस क्षतिपूर्ति के लिए उन्होंने ओंटेरियो कोर्ट में अभी 345,000 डॉलर खर्च कर दिए हैं। जज ने सोमवार को अपने निर्णय में इस याचिका पर निर्णय सुनाते हुए कहा कि आरोपी कंपनी को फंड लौटाना होगा क्योंकि इसके बचाव के लिए अभी तक किसी ने भी जांच की अपील दायर नहीं की हैं। ज्ञात हो कि अगस्त में सिटी के साथ अनुबंध करने वाली एक निर्माण कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने इलैक्ट्रॉनिक जालसाजी करके इस फंड का घोटाला किया हैं। जबकि दोषी कंपनी का दावा है कि उन्होंने बैंक में एक नया खाता खोलकर सिटी का धन उसमें डाला था, जिसे सिटी द्वारा स्वीकार भी किया गया था। जिसके पश्चात सिटी के खाते में क्या गड़बड़ी हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं, परंतु सिटी ने इस घोटाले की जांच हेतु विशेषज्ञों को हायर किया हैं और बताया कि धन ट्रान्सफर होते ही अगले दिन इलैक्ट्रॉनिक जालसाजी द्वारा गायब कर लिया गया, इस धन को जल्द ही सिटी को वापस दिलवाया जाएं। इस मामले में बोगड ने नई रिलीज जारी करते हुए यह संदेश जारी किया।

You might also like

Comments are closed.