यूक्रेन विमान हादसे में कैनेडियन नेताओं ने जताया गहरा दु:ख

यूक्रेन विमान हादसे में 176 लोगों की मौत से जहां पूरी दुनिया में दु:ख फैल गया, वहीं 63 नागरिकों की मौत पर देश के प्रमुख नेताओं ने अपने संदेश जारी किए
विदेश मंत्री फ्रांसकोइस-फिलीपी चैम्पेन : यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाईन फ्लाईट 752 का हादसा बेहद दु:खद हैं, मारे गए पीड़ितों के परिजनों और मित्रों के दु:ख में सरकार बराबर की भागीदार हैं और इसके अलावा यूक्रेन सरकार के साथ भी हर प्रकार की मदद के लिए बातचीत चल रही हैं जिससे इसके वास्तविक कारणों का पता चल पाएं और भविष्य में इस प्रकार की आपदा पुन: न हो इसे सुनिश्चित किया जाएं।

परिवहन मंत्री मार्क गारन्यू : यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाईन्स फ्लाईट पीसी752 की दुर्घटना हर्ट ब्रेकिंग हैं, जिसके लिए मृतकों के परिजनों का दु:ख कोई नहीं कम कर सकता, लेकिन हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं जिससे कुछ हद तक इन परिवारों की सहायता हो सके।

यूक्रेनी राजदूत एंड्रीये शेवेचेनको, कैनेडा : इस घटना ने मुझे बहुत बड़ा घात दिया हैं, प्यारे कैनेडियन भाई व बहनों इस दु:ख की घड़ी में पूरा यूक्रेन आपके साथ हैं, इस भयानक मौतों की किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी, दोनों देशों के नागरिकों को इस समय सांत्वना के साथ इस दु:खद समय को बीताना होगा।

ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड : ईरान में बुधवार की सुबह हुआ विमान हादसा भयावह था, जिसमें सैकड़ो यात्रियों की मौत ने सभी को दहला दिया, मेरी पूरी सांत्वना उन सभी कैनेडियनस परिजनों के साथ हैं जिनके संबंधियों की मृत्यु इस हादसे में हो गई है। आप सभी प्रार्थना करें कि इस दु:ख की घड़ी से लड़ने की शक्ति मिल सके।

नूनावट प्रीमियर जो शावीकटाक : ”बुधवार की सुबह ने पूरे देश को दु:ख में डाल दिया, ऐसा दिन फिर कभी न आएं” उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को इस हादसे से सबक लेते हुए दुनिया में शांति बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि यह नहीं पता कब क्या हादसा घट जाएं। इसलिए सुविचारों के साथ इस जीवन को आगे बढ़ाना होगा।
एनडीपी प्रमुख जगमीत सिंह : ”176 जिंदगियों का अचानक चले जाना, दु:खद हैं, उसमें से 63 कैनेडियनस का होना और अधिक भयावह स्थिति हैं, इन परिवारों को घटना के वास्तविक कारणों का जल्द पता होना चाहिए, तभी उन्हें कुछ तसल्ली मिल सकती है। इस घटना ने उन्हें आंतरिक मन तक घायल कर दिया है।”

You might also like

Comments are closed.