विमान हादसा : मरने वालों में कैनेडियनस नागरिक, छात्र व नवविवाहित जोड़े भी शामिल

टोरंटो। बुधवार को यूक्रेन में हुए भीषण विमान हादसे में 63 कैनेडियनस की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं, जिसमें जीटीए के स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई विद्यार्थी और शिशु नवविवाहित जोड़े आदि सभी शामिल थे।  ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में 176 लोगों की पुष्टि कर दी गई है। उड़ान भरने के कुछ समय पश्चात ही हुए इस हादसे में टीडीएसबी का एक छात्र भी मारा गया, जो अपने परिवार के साथ कैनेडा लौट रहा था। टीडीएसबी के प्रवक्ता रायन बर्ड ने बताया कि माया जेबी नामक 10वीं कक्षा का यह छात्र इस हादसे में मारा गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में कई अन्य टीडीएसबी छात्र हो सकते हैं, जिसके लिए सूची की जांच चल रही हैं, टीडीएसबी के निदेश ने कहा कि मारे गए छात्रों के परिजनों से हमें सांत्वना हैं। इस दु:ख की घड़ी में उन्हें प्रभु शक्ति प्रदान करें।  इस विमान हादसे में मारे गए एक अन्य छात्र के पिता ने कहा कि उनका पुत्र इस अवकाश में अपनी मां के साथ सिटी ऑफ शेराज घूमने गया था, जो अब कभी भी लौट के नहीं आएंगा। अधिकारियों ने बताया कि विमान में विभिन्न देशों के 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे जिनमें से 82 ईरानी नागरिक, 63 कैनेडाई और 11 यूक्रेन के नागरिक थे। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि 138 यात्री कैनेडा जाने वाले थे… विमान में एक ही परिवार के चार लोग और नवविवाहित जोड़े भी थे। यात्रियों में कई बच्चे भी और कुछ की उम्र एक या दो साल से भी कम थी। कैनेडा और अमेरिका दोनों ने विमान हादसे की पूर्ण जांच की मांग की है। कैनेडियन अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में सबसे दु:खद घादरपनाह परिवार के साथ हुआ इस जोड़े का विवाह अभी कुछ दिन पूर्व ही हुआ था, जिसमें ईमाम घादरपनाह और परीनाज घादरपनाह की मौत की पुष्टि हुई है। पत्रकारों को बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में औरोरा की दन्त चिकित्सक परीसा एगहबीलीयान और उनकी नो वर्षीय बेटी रिरा की मृत्यु ने सभी को हिला कर रख दिया। मासूम बच्चों में कई की आयु केवल 1 या 2 वर्ष थी, जिससे सभी की रुह कांप गई है।
टोरंटो में छाया अंधेरा :
दर्जनों कैनेडियनस की असमय मौत पर जहां पूरे देश में दु:ख की लहर छा गई हैं, वहीं सबसे अधिक प्रभाव टोरंटो पर पड़ा हैं। यहां के अधिकतर प्रवासियों की मृत्यु इस हादसे में आंकी गई है। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पूरी सिटी उनके साथ हैं, इस दु:ख की घड़ी में सिटी का ध्वज भी झुकाया गया। किसी भी मदद के लिए सिटी सर्वोपरि है, मृतकों के परिजनों, मित्रों के दु:ख में पूरा सहयोग दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के कई छात्र इस हादसे में मारे गए :
कैनेडा के लिए सबसे अधिक दु:ख की बात यह है कि इस हादसे में अधिकतर युवा छात्रों की मौत की पुष्टि की गई हैं, बुधवार को जारी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ गुलेफ ने बताया कि उसके दो होनहार विद्यार्थियों की मौत इस हादसे में हुई है। ये छात्र छुट्टियां मनाने अपने देश गए थे, वहीं वस्टर्न यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार उनके चार छात्र भी इस हादसे का शिकार हो गए है। जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ औटवा ने अपने तीन छात्रों को खो दिया है। युवा होनहारों की मृत्यु से चारों ओर दु:ख फैल गया है।

You might also like

Comments are closed.