अधिक प्रदूषण झेल रहे हैं लाईन 2 में सफर करने वाले यात्री
– सबवे एयर क्वालिटी द्वारा जारी क्वालिटी रिपोर्ट में बताया गया कि लाईन 1 की तुलना में लाईन 2 में अधिक वायु प्रदूषण फैल रहा है
टोरंटो। एक नई स्वतंत्र रिपोर्ट के अनुसार लाईन 2 में यात्रा करने वाले यात्री लाईन 1 की तुलना में लगभग दोगुनी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, रिपोर्ट में टोरंटो के बोर्ड ऑफ हैल्थ से प्रार्थना की गई हैं कि इसे कम करने में जल्द ही कोई कारगर कदम उठाएं जाएं जिससे लोगों को राहत मिल सके। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सबवे सिस्टम में वायु गुणवत्ता को खराब करने वाले कई अवयव पाएं गए जिसमें एरॉसोलस, स्मॉक, फ्यूमस, डस्ट, एश, पोलन और मेटलस आदि शामिल हैं। सच तो यह है कि जो लोग लाईन 1 में यात्रा करते है उन्हें कम वायु प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती हैं और यदि वे ही लोग लाईन 2 में सफर करते हैं तो उन्हें 115 प्रतिशत प्रदूषण झेलना पड़ता हैं। रिपोर्ट में आगे बताते हुए कहा गया कि लोगो के स्वास्थ्य के साथ यह बहुत बड़ी समस्या सिद्ध हो रही हैं और इसके निपटान हेतु जल्द ही कदम उठाने होंगे, तभी भविष्य में खतरनाक परिणाम नहीं आ सकेंगे। टीटीसी के प्रवक्ता स्टुआर्ट ग्रीन ने स्वयं माना कि सबवे प्रणाली में वायु गुणवत्ता उत्तम नहीं हैं, जिसके लिए सरकार से इसे ठीक करने के लिए अपील भी की गई हैं, जिससे कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि टनल आदि में ट्रेन चलाने वाले ड्राईवरों के लिए फिल्टरेशन सिस्टम आदि का प्रयोग करवाया जा रहा हैं जिससे उनके स्वास्थ्य को हानि न हो। लेकिन इन सिस्टमों में और अधिक सुधार की आवश्यकता हैं।
टीटीसी यूनियनों को गिरते वायु गुणवत्ता की चिंता
टीटीसी की फ्रंट-लाईन कर्मचारियों की यूनियन ने मीडिया को बताया कि सबवे एयर क्वालिटी के गिरते परिणामों से उन्हें कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता हो रही हैं, उन्होंने यह भी कहा कि ”टीटीसी द्वारा इस क्षेत्र में सुधार हेतु किसी भी प्राईवेट साधन को नहीं अपनाया जा रहा, यात्रियों को राहत देने के लिए टीटीसी को जल्द ही उचित उपाय अपनाने होंगे। यूनियन अध्यक्ष कारलोज सेंटोस ने कहा कि टोरंटो पब्लिक हैल्थ द्वारा इस विषय पर सीधे तौर पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जानी आश्चर्य की बात हैं, लोगों की स्वास्थ्य जिम्मेदारी को संभालने के लिए उन्हें इस विषय पर पहले ही कोई बड़ा कदम उठा लेना चाहिए था।
एयर गुणवत्ता के लिए टीटीसी ने पहले से ही प्रयास आरंभ कर दिए थे : टोरी
सेंटोस के सवालों का जवाब देते हुए टोरंटो मेयर जॉन टोरी ने कहा कि टीटीसी वायु गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पहले से ही सुधार कार्यों में जुटा हुआ हैं। संस्था ने समस्या को समझकर उसके मूल कारणों को समाप्त करने का प्रयास किया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 30 वर्षों की तुलना में सबवे सिस्टमस के वायु प्रदूषण में कुछ कमी अवश्य आई हैं और नए वाहनों में वेन्टीलेशन और फिल्ट्रेशन आदि की सुविधा को जांचने के पश्चात ही सबवे से गुजरने की अनुमति दी जा रही हैं।
Comments are closed.