ओंटेरियो में कैनबीस युक्त खाद्य उत्पादों और वेपस की बिक्री हुई आरंभ
– आरंभ में वस्तुओं की आपूर्ति में हो रही हैं भारी कमी, लोगों को मिल रही हैं बहुत कम वस्तुएं
टोरंटो। ओंटेरियो कैनसी स्टोर के दुकानदारों को यह अंदाजा ही नहीं था कि कैनबीस युक्त खाद्य उत्पादों की मांग एकाएक इतनी अधिक होगी, ज्ञात हो कि पिछले दिनों सरकारी अपील के पश्चात लोगों से केवल वैधानिक स्टोरों से ही कैनबीस युक्त खाद्य वस्तुओं को खरीदने का आग्रह किया गया था, परंतु मांग की तुलना में आपूर्ति बहुत कम की गई, जिससे राज्य के सभी स्टोरों में कैनबीस युक्त उप्पादों और वेपस की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। स्टोर कीपरों के अनुसार उन्हें पहली आपूर्ति में 59 उत्पादों को दिया गया जिसमें सॉफ्ट च्वीयूज, कूकीज और चॉकलेटस आदि शामिल किया गया। लेकिन इनकी सप्लाई जितनी की गई उससे कहीं अधिक मांग होने से वस्तुओं का महत्व बहुत कम हो गया, सरकारी सूत्रों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से इन उत्पादों को कम मात्रा में बाजार में उतारा गया हैं और अगली बार इसके बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। ओसीएस ने इस कमी पर सफाई देते हुए कहा कि अत्यधिक आपूर्ति से उस उत्पाद की काला बाजारी आरंभ हो जाएंगी जिसका दुष्प्रभाव युवाओं पर पड़ेगा और वे कालाबाजारी को महत्व देने लगेंगे। जहां एक ओर कैनबीस युक्त खाद्य उत्पादों की मांग को लेकर उत्पात मचा हैं, वहीं दूसरी ओर टोरंटो के क्वीन स्ट्रीट वेस्ट स्थित कैनबीस स्टॉक के दुकानदार का कहना है कि उनके यहां अधिक पूछ नहीं होगी, इसके उपरांत उन्हें चरसियों और नशे का सेवन करने वालों से सावधान रहने की आश्यकता हैं। संबंधित कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि शुरुआती योजना तो अच्छी बनाई गई लेकिन इसकी आपूर्ति योजनाबद्ध नहीं होने से आपूर्ति की इतनी बड़ी समस्या का आरंभ हुआ, जिसे सुधारना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं। कंपनी ने कहा कि अगली आपूर्ति उन्हीं वस्तुओं की होगी जिसकी मात्रा इतनी तैयार हो सके कि उचित मात्रा में आपूर्ति की जा सके।
Comments are closed.