कंसरवेटिव्स नेतृत्व की दौड़ में पीटर मक्के भी शामिल हुए

टोरंटो। साधारण रुप से केवल एक ट्विटर संदेश के द्वारा पूर्व कंसरवेटिवस कैबीनेट मंत्री पीटर मक्के ने भी एंड्रू शीयर के स्थान पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर दी है। ज्ञात हो कि मक्के पार्टी के एक जाने-माने नेता है जो लंबे समय से नोवा स्कोटिया के सांसद भी रह चुके है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की कैबीनेट में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, उनके कार्यकाल में यह रक्षा मंत्री, अटॉर्नी जनरल और कानून मंत्री के पदों पर कार्यरत रहे। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 में मक्के ने केंद्रीय प्रोगरेसवी कंसरवेटिवस और कैनेडियन अलाईन्सेस के विलय में बहुत बड़ा रोल अदा किया था, जिसके लिए आज भी पार्टी में उनका एक विशेष स्थान माना जाता है। 54 वर्षीय मक्के ने वर्ष 2015 में स्वयं को केंद्रीय राजनीति से बाहर रखने की घोषणा कर दी थी, परंतु पिछले कुछ वर्षों में पार्टी की गिरती स्थिति को देखते हुए, उन्होंने एक बार फिर से इसमें प्रवेश की घोषणा कर दी है। ज्ञात हो कि इस उम्मीदवारी में प्रवेश हेतु 1000 सदस्यों के हस्ताक्षर और 25,000 डॉलर का भुगतान आगामी 27 फरवरी तक करना होगा, तभी उम्मीदवार का इस दौड़ में प्रतिभागिता मानी जाएगी।

You might also like

Comments are closed.