अमेरिका ने अपने नागरिकों को यमन छोडऩे को कहा
वाशिंगटन। अलकायदा नेता अयमान अल जवाहिरी द्वारा जारी बयान के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को यमन छोडऩे के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि 9/11 के बाद अमेरिका में बड़े आतंकी हमले होने की आशंका जतायी गई है। इससे पहले अमेरिका ने मुस्लिम देशों में अपने दूतावासों को कुछ दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए थे। पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने एक बयान में कहा कि आपातकाल की स्थिति में अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से किए गए अनुरोध पर अमेरिकी वायु सेना ने सना और यमन से कर्मियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही अमेरिका ने यमन में अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस आने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि यमन में ड्रोन हमले में अलकायदा के चार आतंकी के मारे जाने के बाद अमेरिका ने यह चेतावनी जारी की। राय विभाग के प्रवक्ता जैन पसाकी ने अपने एक बयान में कहा है कि अमेरिका द्वारा जारी चेतावनी के बाद राय विभाग में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है।
Comments are closed.