‘चेयर गर्ल’ की सुनवाई अगले माह तक टली

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार मारसेला जोया नामक एक 20 वर्षीय युवती पर आरोप हैं कि वह हर्लिंग चेयर और अन्य वस्तुएं अपनी बालकॉनी से नीचे फेंकती हैं, इस केस की सुनवाई अगले माह तक टाल दी गई हैं, जिसके लिए क्राउन ने और अधिक सबूत जुटाएं का समय मांगा हैं। ज्ञात हो कि जोया को पिछले वर्ष फरवरी में एक वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें जोया अपनी बालकॉनी से हर्लिंग चेयर और अन्य वस्तुओं को नीचे फेंक रही थी, बताया जाता है कि जोया एक ऊंची ईमारत पर रहती हैं, परंतु सौभाग्य से कुर्सी नीचे गिरते समय वहां कोई नहीं था और न ही किसी व्यक्ति की कार आदि खड़ी थी, नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने आगे बताया कि इस कृत्य के लिए जोया को क्षमा नहीं किया जा सकता था, इसलिए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, परंतु वास्तविक तथ्यों के अभाव में जोया को बेल दे दी गई और पुलिस को वास्तविक सबूत लाने को कहा गया, जिसके पश्चात पिछले वर्ष नवम्बर में ही पुलिस ने इस मामले की पुन: जांच आरंभ कर दी हैं और इस बार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को भी शामिल करने की बात कहीं जा रही हैं। ज्ञात हो कि जोया पहले अपनी मां के साथ रहती थी, परंतु फिर वह अलग-अलग पहचान के साथ अपनी मां से अलग रहने लगी, जानकारों के अनुसार अब वह मैपल लीफ स्कवायर कॉन्डोस में भी नहीं रहती जहां यह घटना घटी थी। जोया के वकील ग्रेग लेसी ने मीडिया को बताया कि पहले कोर्ट ने उन्हें इस कृत्य के लिए छ: माह की सजा सुनिश्चित की थी, परंतु उसे जोया ने स्वीकार नहीं किया था और प्रत्यक्ष प्रमाण लाने की बात कहीं थी, जिसके पश्चात क्राउन ने उनसे एक माह का समय मांगा हैं और अब अगले माह इस केस की पुन: सुनवाई होगी और तभी जोया की किस्मत का फैसला लिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.