यूक्रेन विमान हादसा : ट्रुडो और यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की चर्चा

– विमान हादसे के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ईरान पर भारी दबाव बना रहे हैं
औटवा। पिछले सप्ताह 176 नागरिकों की निर्मम हत्या का कारण बने विमान हादसे को लेकर गिरफ्तारियां की जाएंगी, इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडायमायर जेलेनस्काई ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि दोषियों को अवश्य ही दंड मिलेगा और इसके लिए जल्द ही गिरफ्तारियां आरंभ की जाएंगी। इस विषय में प्रधानमंत्री ट्रुडो स्वयं मामले में आगामी कार्यवाही के लिए हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिससे दोषियों को जल्द से जल्द दंड मिल सके। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति द्वारा विमान हादसे का कारण ईरानी मिसाईल बताया जाने पर कैनेडा और ईरान में इसके दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि एक नया वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें रात को ईरान की दो मिसाइलें आगे बढ़ती और यूक्रेन के विमान को लगती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि दुर्घटनावश ईरान की मिसाइल का निशाना बनने के बाद यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। मंगलवार को सत्यापित सुरक्षा कैमरे का यह फुटेज प्रकाशित किया है। विमान पहली मिसाइल लगते ही लड़खड़ाने लगा था। सूत्रों ने कहा कि ईरानी सैन्य क्षेत्र से चार मील दूर एक गांव की छत से बनाई गई यह फिल्म थोड़ी धुंधली है। इसमें कीव जा रहे विमान में आग लगी नजर आ रही है जो तेहरान के हवाईअड्डे के पास चक्कर लगा रहा है। इसके कुछ मिनट बाद उसमें विस्फोट होता है और वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। तेहरान ने कई दिनों तक पश्चिमी देशों के इन दावों को खारिज किया कि बोइंग 737 को मिसाइल से मार गिराया गया था, लेकिन पिछले शनिवार को उसने विमान को मार गिराने की बात स्वीकार की थी। ईरान ने मंगलवार को घोषणा की थी कि यूक्रेन के एक विमान को मार गिराने के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। इस दुर्घटना को लेकर पिछले तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं। 57 कैनेडाई नागरिकों सहित 176 लोगों के साथ बोइंग 737 जेट बुधवार सुबह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान के परांड और शहरियार शहरों के बीच हुए इस हादसे में 82 ईरानी, 57 कैनेडाई और 11 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई थी। हादसे के शिकार लोगों में 10 स्वीडन के, चार अफगानिस्तान, तीन जर्मनी और तीन ब्रिटिश नागरिक भी थे। इससे पहले गुरुवार को सीएनएन ने बताया कि अमेरिका का मानना घ्घ्है कि ईरान ने गलती से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि विमान दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण नहीं थी, उन्होंने यह कहा कि कोई दूसरी तरफ गलती कर सकता था। यह दुर्घटना उस दिन हुई थी, जब ईरान ने कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के प्रतिशोध में बगदाद में अमेरिकी ठिकानों को लॉन्च किया था। इस बीच, यूक्रेन ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि वे मिसाइल हमले या आतंकवाद सहित दुर्घटना के कई संभावित कारणों को देख रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.