विमान हादसा : पीड़ित परिवारों के लिए ”कैनेडा स्ट्रान्ग” फंड एकत्र किया जाएगा

टोरंटो। टोरंटो के व्यापारियों ने एक नए राष्ट्रीय प्रचार अभियान का आरंभ किया हैं, जिसके अंतर्गत यूक्रेन विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के संबंधित परिजनों के लिए मजबूत फंड एकत्र किया जाएगा। ज्ञात हो कि गत सप्ताह हुए इस भीषण विमान हादसे में 57 कैनेडियनस की पुष्टि की गई। पैरामाउन्ट फूडस के सीईओ मोहम्मद फैख ने यह घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा कैनेडा इन परिवारों के साथ हैं इस बात का अहसास दिलाने के लिए इन्हें वित्तीय मदद की योजना बनाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि फ्लाईट 752 में हमारे पड़ोसी, हमारे सहयोगी कर्मी या हमारे बच्चे कोई भी हो सवार थे, जिसके परिवारों की मदद करना हमारा प्राथमिक दायित्व हैं, जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद सबसे बड़ी सहायता होती हैं, जिसके लिए सभी को आगे आना होगा। एक बार फिर से देश को अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करना होगा, सरकारी मदद के अलावा स्थानीय लोगों को भी इस मदद में अवश्य भागीदारी देनी होगी, जिससे पीड़ित परिवारों की मदद से दिवंगत आत्माओं को शांति मिल सके और उनका स्नेह पूरे देश को मिलें। फैख ने बताया कि वह स्वयं इस फंड में अनुदान के लिए 30,000 डॉलर दे रहे हैं और इसके अलावा किसी भी प्रशासनिक खर्चों की जिम्मेदारी भी ली हैं। इस अभियान के अंतर्गत 1.5 मिलीयन अनुदान एकत्र का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस फंड से पीड़ित परिवार को फ्यूनरल का खर्चा और अन्य खर्चों के लिए मदद की जाएंगी, परंतु उन्होंने यह भी बताया कि धन एकत्र होने के पश्चात टोरंटो कम्युनिटी फाउन्डेशन इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा कि धन किस प्रकार वितरित होगा।

You might also like

Comments are closed.