यूके्रन विमान हादसे की पारदर्शी जांच के लिए कैनेडा ईरान पर बना रहा हैं दबाव

– इस हादसे में 57 से अधिक कैनेडिनस की मौत के लिए जल्द ही दोषियों के बारे में जानना चाहता है कैनेडा
औटवा। यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 752 की दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए तैयार है। बयान के अनुसार,’आईसीएओ दुर्घटना से संबंधित देशों के संपर्क में है और अगर उन्हें कहा जाता है तो वह जांच में मदद के लिये तैयार है। उनकी अगुवाई में जांच के परिणाम आने तक दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में कयास लगाने से बचा जा सकेगा।  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में संभावित कयास लगाना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि ईरान के इमाम खुमैनई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बुधवार सुबह यूके्रन का बोइंग 737-800 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 176 लोग मौत हो गयी थी। विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान पर था। दुर्घटना में मारे गये अधिकतर यात्री ईरान और कैनेडा के नागरिक थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति के अनजाने में हुई मानवीय चूक की घोषणा के पश्चात इस चूक के प्रमुख कारणों को उजागर करना प्राथमिक कार्य होना चाहिए। वहीं दूसरी संयुक्त राष्ट्र ने उम्मीद जताई है कि ईरान यूक्रेन के विमान को मार गिराए जाने की पारदर्शी और पूर्ण जांच सुनिश्चित करेगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। श्री डुजारिक ने कहा, ‘हमने इस बात का संज्ञान लिया है जिसमें ईरान की सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी है कि यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराया गया था। हम चाहते हैं कि ईरान यूक्रेन के विमान को मार गिराए जाने की पारदर्शी और पूर्ण जांच सुनिश्चित करे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन के अनुबंध-13 के अनुसार की जानी चाहिए। गौरतलब है कि पिछले बुधवार को हुए यूक्रेन विमान हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और विमान कर्मचारियों समेत कुल 176 लोग मारे गए थे। मृतकों में अधिकतर लोग ईरान और कैनेडा के थे। यह हादसा उसी दिन हुआ जब ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर 15 से अधिक मिसाइलें दागी थी। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कार्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान जारी कर यूक्रेन के बोइंग 737 यात्री विमान को गलती से मार गिराने की पूरी जिम्मेदारी ली है।

You might also like

Comments are closed.