दु:खी परिवारों के साथ हैं सभी कैनेडियन्स : ट्रुडो

टोरंटो। यूक्रेन की विमान दुर्घटना में मारे गए 57 कैनेडाई नागरिकों की याद में आयोजित जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। मारे गए अधिकांश लोग ईरानी समुदाय से थे। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एडमोंटन में आयोजित एक स्मृति समारोह में कहा, ”हमारे ईरानी-कैनेडाई समुदाय को इससे बहुत दु:ख पहुंचा है और यह सही मायने में कैनेडा त्रासदी है। ”उन्होंने कहा, ”हम सभी परिवारों और कैनेडाई नागरिकों से कहना चाहेंगे कि इसका जवाब मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे।” गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान आठ जनवरी को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान ने गत शनिवार को स्वीकार किया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने मेंÓ यूक्रेन के विमान को मार गिराया। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था। इस विमान में ईरान के 82, कैनेडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के सबूत मौजूद हैं कि एक यूक्रेनी विमान जो ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उसे सतह से हवा में मारी जाने वाली मिसाइल से गिराया गया है, हालांकि ये गलती से हुई कार्रवाई भी हो सकती है। अमेरिका और कैनेडा के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दुर्घटना में एक पूर्ण और पारदर्शी जांच का आह्वान किया है, जिसमें चार ब्रिटिश नागरिक सहित 176 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने यूक्रेन विमान हादसे को लेकर चैंकाने वाला बयान दिया है। कैनेडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बताया कि उन्हें कैनेडा के कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है ईरान ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से यूक्रेनी विमान को मार गिराया  था। हालांकि उन्होंने आगे साफ किया कि तेहरान द्वारा यह कार्रवाई ‘अनजानेÓ में हो सकती है। ट्रुडो ने एक सम्मेलन के दौरान कहा,”हमारे गठबंधन और हमारी खुद की बुद्धिमत्ता सहित कई स्रोतों से खुफिया जानकारी है और सबूतों से पता चलता है कि विमान को ईरान ने सतह से हवा में मारी जाने वाली एक मिसाइल से मार गिराया था। यह अनायास ही हो सकता है।” मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि तेहरान में यूक्रेनी विमान दुर्घटना जानबूझकर की गई कार्रवाई नहीं हो सकती है। मीडिया ने बताया कि कैनबरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मॉरिसन ने यह बातें कही हैं। गौरतलब है कि 63 कैनेडाई नागरिकों सहित 176 लोगों के साथ बोइंग 737 जेट बुधवार सुबह तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान के परांड और शहरियार शहरों के बीच हुए इस हादसे में 82 ईरानी, 63 कैनेडाई और 11 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई थी। हादसे के शिकार लोगों में 10 स्वीडन के, चार अफगानिस्तान, तीन जर्मनी और तीन ब्रिटिश नागरिक भी थे। इससे पहले गुरुवार को मीडिया ने बताया कि अमेरिका का मानना है कि ईरान ने गलती से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि विमान दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण नहीं थी, उन्होंने यह कहा कि कोई दूसरी तरफ गलती कर सकता था। यह दुर्घटना उस दिन हुई थी, जब ईरान ने कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के प्रतिशोध में बगदाद में अमेरिकी ठिकानों को लॉन्च किया था। इस बीच, यूक्रेन ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि वे मिसाइल हमले या आतंकवाद सहित दुर्घटना के कई संभावित कारणों को देख रहे हैं। स्वीडन भी गुरुवार को क्रैश जांच में शामिल हो गया है। स्वीडन के विदेश मंत्री ऐनी लिंडे ने पत्रकारों को बताया कि विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन, ईरान के विमान दुर्घटना की रिपोर्ट को बहुत गहरे तरीके से देख रहा है।

You might also like

Comments are closed.