अवरोध के कारण वीआईए रेल के 1000 कर्मचारी खाली घूमने को मजबूर
मॉन्ट्रीयल। सुरक्षा की दृष्टि से कई स्टेशनों पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया हैं, जिससे यहां कार्यरत हजारों कर्मचारी पिछले कई दिनों से खाली घूमने पर मजबूर हो रहे है। ईस्टर्न कैनेडा में सीएन ट्रेक्स पर अवरोध के पश्चात ट्रेनों की आवाजाही आरंभ कर दी गई हैं, परंतु अभी भी कई स्टेशनों पर नियमित रेल यात्रा नहीं आरंभ की गई है। क्राउन कॉरपोरेशन ने मॉन्ट्रीयल-टोरंटो और औटवा -टोरंटो रुट की सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे यहां कार्यरत कर्मचारी अस्थाई तौर पर कार्यहीन हो गए, केंद्र सरकार इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप कर रही हैं और प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की हैं, जिससे स्थिति को जल्द ही सुधारा जा सके। ज्ञात होकि ब्रिटीश कोलम्बिया में प्राकृतिक गैस पाईपलाईन के विस्तार की योजना के कारण देश के कई आदिवासी समूह नाराज हो गए हैं और अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए रेलवे ट्रेक्स पर अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, रेल विभाग का मानना है कि किसी भी अप्रिय घटना न घटे इसलिए सावधानी के तौर पर कई स्टेशनों पर आवाजाही बंद कर दी गई हैं और इससे कर्मचारियों को भी मजबूरी में खाली घूमना पड़ रहा है।
Comments are closed.