सिटी काउन्सिल ने वर्ष 2020 का बजट किया पारित

– संपत्ति कर में हुई बढ़ोत्तरी
टोरंटो : नई योजनाओं के साथ सिटी काउन्सिल ने अपना बजट 2020 पारित कर दिया, बजट में नए पुलिस अधिकारियों की भर्ती, चिकित्सा और टीटीसी ऑपरेटरों की नियुक्ति के साथ साथ कई संतुलित कार्यों को पूरा करने की योजना को तैयार किया गया है।
एक घंटे लंबी चली चर्चा के पश्चात काउन्सिल ने 25-0 मतदान द्वारा सर्वसम्मति से इस बजट को पारित किया, इस बार 13.53 बिलीयन डॉलर का प्रचालित बजट पास किया गया और 43.46 बिलीयन डॉलर का 10 वर्षीय कैपीटल बजट को मान्यता दी गई। बुधवार को पारित किए इस बजट में इस बार मुख्य रुप से संपत्ति कर में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं, इस बढ़ोत्तरी से सिटी के खाते में औसतन 128 डॉलर की बढ़ोतरी होगी, ज्ञात हो कि दिसम्बर में सिटी ने बिल्डिंग लेवी में भी 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी, उसके पश्चात अब यह वृद्धि, इस बढ़ोत्तरी के बाद सिटी में औसतन घर की कीमत 703,000 डॉलर होगी जिसका वर्ष 2020 में संपत्ति कर 3,141 डॉलर लिया जाएगा।
मेयर जॉन टोरी ने मीडिया को बताया कि यह बढ़ोत्तरी बहुत ही सोच समझकर लिया गया फैसला हैं, जिसके लिए सिटी आगामी भविष्य में कई निवेशों को अंजाम देगी जिसमें परिवहन, अफोर्डेबल हाऊसींग और नागरिकों की सुरक्षा मुख्य लक्ष्य होंगे। इसके लिए यदि लोगों पर थोड़ा करों का बोझ डाला जाता है तो वह उचित होगा। बड़े निवेशों को अंजाम देने के लिए इस प्रकार के कठोर निर्णय लेने आवश्यक हो गए है।
300 नए पुलिस कर्मियों की भर्ती :
टोरी ने बताया कि इस वर्ष का सिटी बजट पूर्ण रुप से जिम्मेदार, वास्तविक और भविष्य की सोच वाला हैं, इस बजट में रोजगार और सुरक्षा को विशेष स्थान दिया गया हैं, जिससे राज्य का विकास भी हो और सफलता भी मिले। इसमें 75 मिलीयन डॉलर का नया निवेश शामिल किया गया हैं, जिसमें 6 मिलीयन डॉलर का निवेश विशेष रुप से हिंसा को रोकने के लिए प्रयोग किए जाएंगे। सिटी का मुख्य लक्ष्य युवाओं में बढ़ती हिंसा को रोकना है इसके लिए नए यूथ हब तैयार करने की योजना हैं जिसमें हिंसा के स्थान पर नए विकल्पों पर कार्य करवाया जाएगा और युवाओं को अन्य साधनों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की सलाह दी जाएंगी, जिसके लिए युवा पुलिस कर्मियों की भर्ती, चिकित्सा में रोजगार और टीटीसी ऑपरेटरों के रुप में 121 नई भर्तियों का प्रस्ताव भी रखा गया है।
काउन्सिलरों का मानना है कि सिटी को अभी और अधिक राजस्व की आवश्यकता होगी :
मेयर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सिटी ने इस बार केवल संपत्ति कर में वृद्धि की जिससे सिटी को 63 मिलीयन डॉलर की प्राप्ति होगी, परंतु  नए निवेशों के लिए यह धन पर्याप्त नहीं होगा, इसके लिए भविष्य में कुछ अन्य बढ़ोत्तरी भी संभव है, माना जा रहा है कि टीटीसी किरायों में भी 10 सेंट की वृद्धि का प्रस्ताव है जिससे 25 मिलीयन अतिरिक्त राजस्व बढ़ेगा। इसके लिए सिटी अपनी पुस्तकों को संतुलित करता हुआ अपने खर्चों से 51 मिलीयन डॉलर की बचत की आशा रख रहा हैं, जिससे आगामी लक्ष्यों की प्राप्ति में कोई रुकावट न आएं।
बजट में कुछ संभावित फंडींग भी रखी गई :
वैसे तो इस बार का बजट संतुलित रुप से प्रस्तुत किया गया, परंतु भविष्य में इसके लिए केंद्रीय फंडींग के रुप में 77 मिलीयन डॉलर के संभावित अनुदान की आवश्यकता भी जताई गई हैं, जिसके लिए अभी किसी भी प्रकार का कोई स्थाई वादा नहीं किया गया है। केंद्र सरकार से इसके लिए अपील की गई है कि इस बार के बजट में सिटी को 45 मिलीयन डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जाएं।

You might also like

Comments are closed.