अध्यापकों और ऑटिज्म मुद्दों के साथ आरंभ हुआ ओंटेरियो का विधानसभा सत्र

टोरंटो। विंटर ब्रेक के बाद मंगलवार को ओंटेरियो का बजट सत्र आरंभ हुआ, जिसमें इस बार भी सरकार के सामने कई जटिल मुद्दे संकट का कारण बन सकते हैं। मुख्य विषयों में अध्यापक यूनियनों और ऑटिज्म अभिभावकों की समस्या का हल निकालना बेहद जरुरी हैं। माना जा रहा है कि इस समस्याओं के लिए सरकार व विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस की सरकार ने यह वादा किया है कि जल्द ही ओंटेरियो ऑटिज्म प्रोग्राम का हल, इस बार के सत्र में होने की संभावना जताई जा रही हैं।
ओंटेरियो विधानसभा सत्र के प्रारंभ होते ही कई सरकारी विवादों के हल होने की संभावना जताई जा रही हैं। परंतु सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार राज्य सरकार के लिए सबसे विवादास्पद मुद्दा अध्यापक यूनियनों की हड़ताल हो सकता हैं, जिसका हल अभी तक नहीं निकल सका हैं और यह भी माना जा रहा है कि इस बार अध्यापकों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया हैं। बताया जा रहा है कि यह समस्या कंसरवेटिवस सरकार और राज्य की चारों अध्यापक यूनियनों की वार्ता असफल होने के कारण बढ़ती ही जा रही हैं। आगामी शुक्रवार को चारों यूनियनों ने हड़ताल की घोषणा भी की हैं, जिसके कारण राज्य के बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं, विशेष तौर पर शिक्षण सत्र के अंतिम समय में इस प्रकार के विवाद बहुत अधिक हानि पहुंचा सकते हैं। जानकारों के अनुसार सरकार इस सत्र में आगामी बजट के साथ-साथ अध्यापकों की वेतन संबंधी समस्याओं के हल हेतु अधिक बजट भी पारित कर सकती हैं। ज्ञात हो कि पिछले सत्र में सरकार के सामने हैमीलटन की लाईट रेल लाईन को बिना किसी उचित के कारण के स्थगित करने का विवाद पहले से ही समस्या बना हुआ था और अब ये एक नया विवाद सरकार की छवि को और अधिक खराब कर सकता हैं।

You might also like

Comments are closed.