पहिया गिरने के बाद भी एयर कैनेडा जेट ने की सुरक्षित लैंडींग
टोरंटो। न्यूयॉर्क से भली प्रकार से रवाना हुए एयर कैनेडा जेट का पहिया लैंडींग के समय गिर गया परंतु फिर भी पायलट की कुशलता के कारण इस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। एयरलाईन के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से मंगलवार को एरयबस ए319 जेट ने 120 यात्रियों और पांच क्रू मैम्बरों के साथ न्यूयॉर्क से उड़ा और अपने निश्चित समय में यह टोरंटो पीयरसन इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर पहुंचा कि तभी अचानक प्लेन के छ: टायरों में से एक टायर कहीं गिर गया, ज्ञात हो कि किसी भी प्लेन में दो बड़े पहिये प्रत्येक दो मुख्य लैंडींग गिरयस के साथ होते हैं और दो छोटे पहिये नोज के नीचे, सूत्रों के अनुसार इनमें से राईट साईड वाला पहिया कहीं गिर गया और लैंडींग के लिए असुविधा होने लगी। परंतु प्लेन में एक आपात पहिये की सुविधा होने से कोई भी बड़ी घटना होने से बच गई। गौरतलब है कि इस प्रकार से किसी भी प्लेन में पहिये का गिरना एक असामान्य बात हैं, अधिकारियों के अनुसार जनवरी माह में भी मॉन्ट्रीयल से उड़ान भरने वाले एक प्लेन में भी कुछ इस प्रकार की समस्या का एक वीडियों बहुत दिनों तक वायरल किया गया था। जिसमें उस प्लेन ने उड़ान भरने के पश्चात एक पहिया उचित प्रकार से कार्य नहीं कर रहा था, तभी पायलट से सावधानी के तौर पर पुन: मॉन्ट्रीयल में प्लेन को उतारा और आपात स्थिति को नियंत्रित करने में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। ज्ञात हो कि सभी एयरलाईन जेटस में एक अतिरिक्त पहिया होता है, जो लैंडींग के समय किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग देता हैं। कई यह आपात पहिया पूरे प्लेन के हिस्से को भी नियंत्रित करने के लिए सक्षम होता हैं, जिसके कारण किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता हैं।
Comments are closed.