सिटी हॉल में मेटल डिटेक्टर का आरंभ हुआ

टोरंटो। यदि आप सिटी हॉल में अपने किसी कार्य के लिए जाने का विचार कर रहे है तो सुरक्षा के कड़े इंतजामों से गुजरने के लिए तैयार होकर जाएं। बुधवार से आरंभ हुए मेटल डिटेक्टर से अब कोई भी व्यक्ति नहीं छूटेगा, ऐसा कहना हैं सिटी हॉल के सुरक्षाकर्मियों का। पत्रकारों को दी जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि टोरंटो सिटी हॉल अब पूर्णत: मेटल डिटेक्टर की सुरक्षा से परिपूर्ण हैं और प्रतिदिन आने वाले सभी आगंतुक इससे गुजरकर ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा आने वाले सभी व्यक्तियों के बैंग और अन्य वस्तुओं की जांच सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाएंगी इसके पश्चात ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा सकेगा। ज्ञात हो कि दिसम्बर 2018 से ही सिटी हॉल में इस प्रकार की सुरक्षा यंत्रों को लगाने की बात चल रही थी, जिसे अब पूर्ण किया गया। काउन्सिल की सार्वजनिक बैठकों के लिए कई बार बहुत अधिक आम लोगों का आवा-गमन होता हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार की सेवाएं अभी संयुक्त राष्ट्र, कोर्टस और स्पोर्टस प्लेस और मनोरंजन स्थलों पर लगी हुई हैं जिसे अभी फिलहाल देश के विधानसभाओं और सिटी हॉल में लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं, भविष्य में इसे अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी लगाने की योजना बनाई जा रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाना बेहद आवश्यक हो गया था, सूत्रों के अनुसार अभी आंगतुक मुख्य सूचना केंद्र, लाईब्रेरी और कैफे में इस मेटल डिटेक्टर से नहीं गुजरेंगे, परंतु उन पर पूर्णत: स्क्रीनींग रहेगी, जोकि पूरे भवन में स्थापित की गई हैं। बैगस की जांच वर्ष 2018 के नियमों के अनुसार ही होगा, माना जा रहा है कि अब तक इस जांच में 126,000 बैगस जांचे गए हैं।

You might also like

Comments are closed.