पाईपलाईन विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी ओंटेरियो सीमा को शट डाऊन किया

ओंटेरियो। उत्तरी ब्रिटीश कोलम्बिया में प्राकृतिक गैस पाईपलाईन की विस्तार योजना के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को पूर्वी ओंटेरियो को अपना निशाना बनाया, इसके अंतर्गत हजारों प्रदर्शनकारियों ने राज्य की सीमा शट डाऊन कर दी। प्रांतीय पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन का मुख्य केंद्र बिन्दु किंगसटन, ओंटेरियो के निकट था जहां लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने बॉर्डर बंद रखा। ये प्रदर्शनकारी हाथों में साईन बोर्ड लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन पर ”शट डाऊन कैनेडा” लिखा था। इस प्रदर्शन का आयोजन भी वेटसूवेटन समुदाय की अगुवाई में किया गया हैं। जो सरकार की पाईपलाईन योजना को पूर्णत: बंद करने की मांग कर रहे हैं। जानकारों के अनुसार बी.सी. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा सत्र के प्रारंभ में लेफ्ट. गवर्नर जीनेट ऑस्टीन के संबोधन में भी दखल देने की बात स्वीकारी, इन प्रदर्शनकारियों ने भवन के बाहर खड़े होकर ”शेम-शेम” के नारे लगाए और जिन्हें सुरक्षाकर्मियों की मदद से अंदर घुसने से रोका गया। आरसीएमपी ने इस प्रदर्शन के खिलाफ कोर्ट में अपील कर दी हैं, जिसके लिए प्रमुख गैस योजनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले इन प्रदर्शनों को जल्द ही रोका जाएं। पुलिस कर्मियों ने इस विषय पर लगभग 28 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया हैं, जिसमें से छ: को बिना किसी चार्ज के छोड़ दिया गया जबकि 14 पर केस चलाया जा रहा हैं और सार्वजनिक परिवहनों को जबरन रोकने के अपराध में उन कार्यवाही की जा रही हैं। कैनेडा में इन रेलमार्गों के अलावा कुछ और चयन साधन नहीं हैं, हाईवे और ट्रकों से यह आपूर्ति पूरी नहीं की जा सकती, इसलिए सरकार को जल्द ही इन अवरोधो को हटाते हुए रेल मार्गों को सुचारु करना होगा।

You might also like

Comments are closed.