वेनेजुएला सर्वोच न्यायालय ने राष्ट्रपति चुनाव को वैध ठहराया
कराकस – वेनेजुएला के सर्वोच न्यायालय ने अप्रैल में हुए राष्ट्रपति चुनाव को वैध ठहराते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी नेता हेनरिक केप्रिलेस और अन्य द्वारा दायर समान याचिकाएं अग्राह्य हैं।
सर्वोच न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ग्लैडस गुटिरेज ने कहा कि विपक्ष जिन अनियमितताओं का दावा करता था उनको साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं पेश कर सका।
उच न्यायालय ने भी विपक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को रद्द करने की मांग की गई थी। अप्रैल में हुए चुनाव में ह्यूगो शावेज के राजनीतिक उत्तराधिकारी निकोलस मादुरो को केवल दो लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
Comments are closed.