एम्बुलेंस की कमी और बढ़ता कॉल वॉल्यूम चिंता का विषय : ओंटेरियो डॉक्टरस  

टोरंटो। अस्पतालों में बढ़ती एम्बुलेंस की कमी और कॉल वॉल्यूम की बढ़ोत्तरी से कार्य भार में वृद्धि चिंता का विषय है। ओंटेरियो में 22 नगरपालिका सेवाओं के कार्यरत डॉक्टरों की यूनियनों ने सरकार को इस विषय पर चिंता जताते हुए चेतावनी जारी की है। ज्ञात हो कि कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक इम्पलॉईज का प्रतिनिधित्व कर रहे लगभग 5500 डॉक्टरों और डिशपेचरों ने इस बात के लिए एक संयुक्त रिपोर्ट जारी की और बताया कि जहां वर्ष 2016-2017 में कॉल वॉल्यूम में छ: प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, वहीं वर्ष 2017-2018 में यह आंकड़ा चार प्रतिशत तक पहुंच गया है। चंद्र पासमा ने बताया कि यदि इस समय हमें अचानक एम्बुलेंस की आवश्यकता हो तो हम कुछ भी नहीं कर सकते, क्योंकि कई बार फॉन काल करने पर भी कई घंटों तक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती, जिसके कारण बहुत अधिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। विशेष तौर पर हार्ट अटेक के मरीजों व सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आपात स्थिति में एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता होती है। इसके अलावा यह विलंभ बढ़ता जा रहा हैं, जिससे समस्या ज्यों की त्यों होने की संभावना हो रही है।  यदि इन समस्याओं को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो आगे चलकर स्थिति भयावह हो सकती है।
You might also like

Comments are closed.