क्लाज साईज और ई-लर्निंग प्रस्तावों को वापस लिया फोर्ड सरकार ने
टोरंटो। ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस सरकार ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अध्यापकों के साथ चल रहे विवाद को हल करने के लिए सरकार अपने दो निर्णयों को वापस लेगा। जिसमें से पहली योजना क्लाज साईज बढ़ाना और ई-लर्निंग प्रस्तावों को अब लागू नहीं किया जाएगा। ज्ञात हो कि सरकार का यह निर्णय अध्यापकों की लगातार आएं दिन हड़तालों को रोकने के लिए अपनाया गया हैं। पिछले साल ओंटेरियो सरकार ने एक बड़े शैक्षणिक बदलाव की घोषणा के अंतर्गत इन प्रस्तावों की घोषणा की थी और पूरे वर्ष सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण अंतत: इन योजनाओं को लागू नहीं करने की घोषणा कर दी गई हैं। मंगलवार को इस घोषणा की जानकारी देते हुए राज्य की शिक्षामंत्री लीस ने माना कि पिछले दिनों इन प्रस्तावों के कारण बहुत अधिक विवाद उठ रहा था जिसके बारे में सार्वजनिक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा आकारों के कारण बच्चों पर होने वाली परेशानियों से नेताओं को प्रदर्शित करवाया गया, जिसके पश्चात सरकार ने इस फैसले को निरस्त करने का मन बनाया, ज्ञात हो कि सरकार ने अपने पुराने प्रस्ताव में कक्षा आकारो को बढ़ाते हुए एक कक्षा में अधिकतम विद्यार्थियों की संख्या 23 से बढ़ाकर 28 तक की गई, उसी प्रकार हाई स्कूल के लिए ई-लर्निंग का भी प्रस्ताव रखा गया। शिक्षामंत्री ने माना कि अधिक से अधिक अध्यापकों को यह समझाना होगा कि ये प्रस्ताव उनके स्वयं को लाभ पहुंचाएगा और ई-लर्निंग योजना से हाई स्कूलों में एक नई मैपींग हो सकेगी। ज्ञात हो कि सरकार ने अभी तक अपनी योजनाओं को सार्वजनिक नहीं किया हैं, लीस ने कहा कि आज का युग 21वीं सदी का हैं इसके साथ कदम-से कमद बढ़ाकर चलना ही श्रेष्ठ होता हैं। इसलिए कैनेडा ने अपने युवाओं को ई-लर्निंग के माध्यम से नई सोच का आवरण दिया गया था, जिसे अध्यापक यूनियनों ने वर्तमान के विवादों में सबसे बड़ा कारण बताया। इन्हीं विवादों को हल करने के उद्देश्य से पुरानी योजनाओं को निरस्त की घोषणा साकार की गई।
Comments are closed.