राज्यों की उदासीनता के कारण केंद्र सरकार ले सकती हैं सख्त कदम : हाजदू

कोविड-19 संकट से उबरने के लिए राज्यों को चेतावनी जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वायरस नियंत्रण के लिए राज्य सरकारें कोई भी सख्त कदम उठाने के लिए संकोच न करें, यदि कही भी ढुलमुल रवैया मिला तो केंद्र सरकार स्वयं करेंगी हस्तक्षेप
प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी आयोजित वार्ता में कहा कि देशवासी संयम के साथ सेल्फ आईलोशन अपनाएं अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही
औटवा। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री पैटी हाजदू ने राज्यों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जल्द ही और अधिक योजनाएं बनानी होगी, इसके लिए जो भी सख्त कदम उठाने पड़े वे जल्द ही कार्यन्वित करने होंगे अन्यथा केंद्र सरकार स्वयं इसमें हस्तक्षेप करेंगी। देश की जनता को सुरक्षा प्रदान करना हमारा सबसे पहला काम होना चाहिए, इसमें कोई भी कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पूरे देश में मानक लोक स्वास्थ्य एडवाईज जारी कर दी गई हैं और यह भी देखा जा रहा है कि इसका सभी उचित प्रकार से पालन कर रहे हैं या नहीं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री हाजदू ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी राज्य से यह सूचना मिलती है कि वहां कोई भी लापरवाही बरती जा रही हैं तो केंद्र सरकार स्वयं इसमें दखल देगी।
शिक्षामंत्री ने अपने संदेश में आगे कहा कि अब हम प्रकोप के अगले चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं और यह समय और अधिक सुरक्षित रहने का हैं, इसके लिए अधिक सख्त कदम उठाने की आवश्यकता हैं, पिछली प्राप्त कुछ जानकारी के आधार पर कैनेडा आएं कुछ बाहरी यात्री सेल्फ आईसोलेशन के निर्देशों का उचित प्रकार से पालन नहीं कर रहे, इसके लिए राज्यों को और अधिक सख्त होना होगा और इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसे कैनेडियनस जो अभी हाल ही में विदेशों से आएं हैं स्वयं को कठोरता से आईसोलेशन में रख रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी अपने संदेश में कहा कि कैनेडा अभी इस स्थिति में नहीं कि किसी भी प्रकार की छूट दे सकें।
ट्रुडो ने रविवार को आयोजित प्रैस वार्ता में स्पष्ट कहा कि देश के सभी स्थानीय स्तर समितियां, नगरपालिका समितियां और राज्य स्तरीय समितियां सुरक्षा नियमों के सभी कार्यों को उचित प्रकार से निगरानी में लें और उन्हें कार्यन्वित करे। यदि किसी भी कार्य में अनदेखी का रवैया पाया जाता है तो केंद्रीय आपतिक अधिनियम के अंतर्गत केंद्र सरकार स्वयं इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। इस आपतिक समय में सभी राज्यों की गतिविधियों पर नजर बनाई गई हैं सभी आवश्यकताओं के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर जरुरी कदम उठा रही हैं और मदद के लिए सदैव तत्पर हैं।
हाजदू ने आगे कहा कि क्वारनटाईन एक्ट के अंतर्गत सरकार ने यह आदेश जारी कर दिए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति इसका उचित पालन नहीं कर रहा तो उस पर कठोर जुर्माना या आपराधिक आरोप लगाएं जाएं और कानूनी कार्यवाही की जाएं, जिसके भय से लोग इसका उचित प्रकार से पालन करें। उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी कि जो भी नागरिक जिस स्थान पर भी रह रहा हैं उसे कुछ समय संयम से गुजारने होंगे अन्यथा उसकी भूल का खामियाजा अनेक नागरिकों को भुगतना पड़ सकता हैं, सेल्फ आईसोलेशन कर रहे व्यक्ति को अपने पास मौजूद सीमित साधनों का उचित प्रयोग करके संकट का यह समय बिताना होगा तभी हम अपने लक्ष्य में पूर्ण रुप से सफल हो सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.