प्रांत ने स्टाफ बढ़ाने के लिए अस्पतालों को दी अस्थाई शक्तियां : सालिवा जॉन्स
टोरंटो। कोविड-19 के उपचार में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने के वादे के साथ प्रांत ने अपने प्रख्यात अस्पतालों को अस्थाई शक्तियां प्रदान करते हुए आदेश दिए हैं कि समय की मांग देखते हुए स्टाफ को तुरंत बढ़ा सकते हैं, शनिवार रात्रि को राज्य सरकार द्वारा की गई इस घोषणा के अनुसार इस सप्ताह कैनेडा कोविड-19 के अगले चरण में प्रवेश कर रहा हैं और इसमें राज्य में संक्रमितों की संख्या और अधिक बढ़ सकती हैं, जिसकी रोकथाम के लिए बड़ी संख्या में स्टाफ की आवश्यकता होगी, केवल मौजूदा नर्सों और डॉक्टरों पर अत्यधिक बोझ नहीं डाल सकते। सोलीसीटर जनरल सालिवा जॉन्स और सहयोगियों ने इस बात की जानकारी देते हुए आगे कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया हैं और अस्पतालों की आवश्यकता के अनुसार वे अपने स्टाफ की अस्थाई नियुक्ति कर सकते हैं। सभी अस्पतालों को पार्ट-टाईम के लिए स्टाफ नियुक्ति और ठेके पर कर्मचारियों को रखने की अनुमति होगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार जल्द ही और अधिक प्रावधान भी जारी किए जा सकते हैं, यह योजना कोविड-19 के उपचारों में किसी भी प्रकार के रुकावट नहीं हो इसलिए लागू किया गया हैं।
Comments are closed.