आवश्यकता पड़ी तो हम ऑडर्स जारी करेंगे : टोरी
मेयर जॉन टोरी ने गैर-महत्वपूर्ण व्यापार को और अधिक लंबे समय के लिए बंद करने की सिफारिश करते हुए सुझाएं कई उपाय
टोरंटो। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के पश्चात मेयर जॉन टोरी ने उन सभी व्यापारियों को सूचित करते हुए कहा कि देश में फैली आपदा के कारण गैर-महत्वपूर्ण व्यापार को और अधिक समय के लिए बंद किया जा सकता हैं, यदि ऐसे व्यापारी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जा सकता हैं। उन्होने राज्य के सभी गैर-आवश्यक व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का अवश्य पालन करें और मौजूदा हालात देखते हुए स्वयं को और अन्य नागरिकों को किसी भी संकट में डालने से बचे। टोरी ने अपने संदेश में आगे कहा कि मैं जानता हूं कि अभी बंदी के कारण यह व्यापारी बहुत अधिक कठिनाई का समय बीता रहे हैं और इन्हें कठोर वित्तीय संकट का सामना भी करना पड़ रहा हैं, परंतु स्थितियों को देखते हुए व्यापारियों को संयम बरतना होगा अन्यथा इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना होगा। उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि फर्नीचर स्टोरस, कार डीलरशीपस, क्लोथनींग स्टोरस आदि के सभी व्यापार गैर-आवश्यक सूची में शामिल किए गए हैं। टोरी ने बताया कि केंद्रीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार देश के सभी गैर-महत्वपूर्ण व्यापार बंद रखने की सलाह जारी की गई हैं और अगले आदेश जारी करने तक इन्हें इस नियम का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा कार्यवाही भी की जा सकती हैं। नए नियमों के पश्चात व्यापारियों को यह निर्णय स्वयं लेना होगा कि वायरस से इस लड़ाई में उन्हें क्या निर्णय लेना हैं, इस बात पर विचार उन्हें स्वयं करना होगा। राज्य ने इसके अलावा सभी बारस, नाईटक्लबों और रेस्टॉरेंटस आदि के लिए भी यह एडवाईजरी जारी की गई हैं अपनी टेकआउट की सेवा को भी बंद कर देनी चाहिए, जिससे पूर्णत: आईसोलेशन की प्रक्रिया को अपनाया जा सके और कुछ समय के संयम को अपनाकर हम इस संकट से उबर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आपकी जरा सी सावधानी न केवल आपकी सुरक्षा करेगी अपितु आपके संबंधित सभी कर्मचारियों व उनके परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने में अतुलनीय सहयोग प्रदान करेंगी। टोरी ने यह भी कहा कि यदि आप नियमों का उचित प्रकार से प्रयोग नहीं करते तो जल्द ही हम दूसरे कठोर कदम भी उठा सकते हैं, जिससे आपको और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं, इसलिए सावधानी के साथ साथ नियमों का उचित प्रकार से पालन भी करे और देश की सुरक्षा में अपने सहयोग को और अधिक आगे बढ़ाएं।
Comments are closed.